Huma Qureshi Inspired Suit
Huma Qureshi Inspired Looks

Huma Qureshi Ethnic Suits : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, “एक थी डायन”, “मोनिका ओह माय डार्लिंग” जैसी कई फिल्मों और ड्रामा सीरीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हुमा कुरैशी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी जबरदस्त फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल के चलते भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हुमा कुरैशी ऑन स्क्रीन ग्लैमरस नजर आने के साथ रियल लाइफ में भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। हुमा अक्सर इवेंट्स पर एथेनिक लुक्स स्टाइल करती नजर आती हैं। और सोशल मीडिया पर हुमा के लुक्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से इंस्पायर्ड कुछ बेहतरीन एथेनिक आउटफिट्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी एथेनिक लुक्स देख करें आउटफिट रीक्रिएट

फूल स्लीव्स वेलवेट कुर्ता विद पैंट

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी ग्रीन कलर के वेलवेट सूट को गोल्डन जूतियों के साथ कैरी किया है। विंटर सीजन में इस तरह के वेलवेट सूट काफी खूबसूरत लगते हैं। आप भी एंब्रॉयडरी पैटर्न में पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट सूट स्टाइल करना चाहती हैं। तो हुमा के इस वेलवेट सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हुमा इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी पिंक लिप्स, लो बन हेयर स्टाइल और लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

हैवी पेस्टल पिंक गरारा सेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर के हैवी आउटफिट को पिंक लिप्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ कैरी किया है। सुपर ट्रेंडी पाकिस्तानी स्टाइल की ये ओपन फुल स्लीव्स शॉर्ट लेंथ कुर्ती हैवी वर्क वाले गरारे के साथ स्टाइलिश लुक दे रही है। हुमा ने इस खूबसूरत सूट को मैचिंग कलर के दुपट्टे और डायमंड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है। आप भी हुमा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आउटफिट रीक्रिएट कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड पेप्लम कुर्ती और धोती

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लॉन्ग फ्लोरल प्रिंटेड पेप्लम कुर्ती को मैचिंग धोती सलवार और व्हाइट नेट दुपट्टे के साथ कैरी किया है। हुमा का ये लाइट कलर मिनिमल सूट लुक किसी भी खास मौके पर स्टाइल किया जा सकता है। आप भी हुमा की तरह इस फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट को पिंक ग्लोइंग मेकअप, क्लासिक ब्रेड हेयर स्टाइल, खूबसूरत झुमके और जूतियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक कलर सिल्क अनारकली सूट

आप भी खास इवेंट्स के लिए खूबसूरत अनारकली सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। तो हुमा कुरैशी के इस खूबसूरत ब्लैक सिल्क अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में हुमा ने ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे और लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। आप भी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की तरह ये अनारकली लुक ट्राई करना चाहती हैं। तो न्यूड ब्राउन मेकअप के साथ बिची वेव्स हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी व्हाइट शरारा सेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस लुक में गोल्डन एंब्रॉयडरी और थ्रेड वर्क के साथ खूबसूरत शॉर्ट व्हाइट कुर्ती को मैचिंग गोल्डन वर्क शरारे के साथ कैरी किया है। हुमा इस रॉयल सूट लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आजकल इस तरह के शरारा सेट काफी ट्रेंड कर थे हैं। आप भी वेडिंग सीजन में किसी इवेंट के लिए बढ़िया आउटफिट की तलाश में हैं। तो ये ट्रेंडी शरारा सेट ग्लोइंग मेकअप, ट्रेंडी हेयर स्टाइल और खूबसूरत झुमकों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...