पॉपुलर एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं हुमा कुरेशी?: Huma Qureshi Relationship
Huma Qureshi Relationship

Huma Qureshi Relationship: बॉलीवुड में हुमा क़ुरैशी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से एक हैं। “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, “तरला”, “जॉली एलएलबी 2”, “लीला”, “एक थी डायन” जैसी कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से लाखों फेंस को दीवाना कर चुकी है । पूरी तरह से आउटसाइडर होने के बावजूद हुमा ने बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस में अपनी जगह बनाई है। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ अक्सर गपशप का विषय बनी रहती है। हुमा के लिंक-अप की अफवाहें इंटरनेट पर समय-समय पर सामने आती रहती हैं।

Also read: फैट से फिट रहने तक हुमा का सफर: Huma Qureshi Fitnessread also:

हुमा कुरैशी को अपनी जिंदगी का प्यार मिल जाने की उम्मीद है। इससे पहले हुमा फिल्‍म निर्माता मुदस्सर अजीज के साथ रिश्ते में होने की अफवाहें थीं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म “डबल एक्सएल” में काम किया था। सुनने में आया था कि अजीज के साथ हुमा का 3 साल का रिश्ता था पर कुछ कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हुआ लेकिन मीडिया को दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते की सच्चाई नहीं बतायी थी। साथ ही अब खबरे है कि हुमा एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं। वे दोनों अपने रिश्ते को लंबे समय तक सीक्रेट रखने में कामयाब रहे है लेकिन अभी भी मीडिया से खुलकर कोई बात नहीं कर रहें है।

हुमा कुरैशी ने फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बॉडी शेमिंग का शिकार होने के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि तरह-तरह के अजीब कमेंट्स और बातें उन्हें असुरक्षित महसूस कराती है और शुरू में उन्हें इन पर बुरा लगता था, और यहां तक ​​कि उनके आत्मसम्मान पर भी सवाल उठने लगे। हालांकि, समय के साथ उन्हें इसकी आदत हो गई है। और अब वो इन बातों को इग्नोर करने में सक्षम हो गई है। फिलहाल हुमा सोनी लिव पर आयी महारानी सीजन 3 में अपनी एक्टिंग से तारीफे बटोर रही है।