Rana Daggubati Receives Fresh ED Summons
Rana Daggubati Receives Fresh ED Summons

Overview: ED ने राणा दग्गुबाती को फिर भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रचार मामले में राणा दग्गुबाती समेत कई फिल्मी सितारों को समन भेजा है। जांच तेज़ हो गई है।

Rana Daggubati Receives Fresh ED Summons: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती को एक बार फिर समन जारी किया है। यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स और जुए से जुड़े मामले में कथित प्रचार की जांच के सिलसिले में की गई है। राणा को पहले 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया था, लेकिन समय मांगे जाने के बाद अब उन्हें 11 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा गया है।

राणा दग्गुबाती अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्हें ED ने तलब किया है बल्कि इस मामले में प्रकाश राज को भी 30 जुलाई को ईडी कार्यालय में तलब किया गया है। इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त, और अभिनेता मांचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने का नोटिस भेजा गया है।

ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज की गई एक ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) के आधार पर की है। यह रिपोर्ट जुलाई की शुरुआत में दर्ज की गई थी और इसमें कुल 29 लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें फिल्म स्टार्स, टेलीविजन एक्टर्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी शामिल बताए जा रहे हैं।

 इस घोटाले ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कम्प मचाकर रख दिया है। जिन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन की जांच हो रही है, उनमें A23, परिमैच, लोटस365,जंगली रम्मी, और JeetWin जैसे सट्टेबाजी ऐप्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को संदेह है कि इन प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन करने वाले कई मशहूर चेहरों को इन विज्ञापनों के बदले भारी-भरकम रकम मिली है। ये विज्ञापन अक्सर चैरिटी या गेमिंग प्रमोशन के नाम पर चलाए गए, हालांकि उनका असली मकसद जुए और सट्टेबाजी को बढ़ावा देना था।

एक शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उन्होंने YouTube पर एक प्रमोशनल वीडियो देखकर ऐप डाउनलोड किया, और बाद में उन्हें 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस तरह के मामलों ने जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

ईसीआईआर में अन्य हस्तियों जैसे, अभिनेत्री प्रणिता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागेला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वार्शिनी साउंडराजन, वसंती कृष्णन और शोभा शेट्टी के नाम शामिल हैं। इन सभी पर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने का आरोप लगा है।

ईडी इस बात की जांच में जुटी है कि इन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के ये प्रचार क्या जानबूझकर किए गए थे और क्या इनसे लोगों को अवैध सट्टेबाजी की राह की तरफ ले जाने का सोची-समझा प्लान बनाया गया था।

 तेलंगाना पुलिस ने मार्च 2025 में भी एक केस दर्ज किया था, जिसमें राणा दग्गुबाती के अलावा प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी समेत 25 हस्तियों पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अवैध जुए और सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया था। यह शिकायत हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में व्यवसायी पीएम फणिन्द्र शर्मा की ओर से दी गई याचिका पर आधारित थी।

ईडी सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि कुछ सेलेब्रिटीज़ ने बताया कि उन्हें इन ऐप्स की असली कार्यप्रणाली की सही जानकारी नहीं मिली थी, जिसकी वजह से वे केवल एक प्रमोशन के खातिर इससे जुड़े थे। इन हस्तियों ने अपने आप को किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से अलग और दूर बताया।

वैसे चो ईडी की जांच अभी जारी है और एजेंसी इस बात के बारे में पता लगाने का प्यास कर रही है कि ये सभी प्रमोशन सट्टेबाजी को किस हद तक बढ़ावा देने वाले थे। हो सकता है कि आने वाले दिनों में और भी हस्तियों को समन भेजा जाए।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...