Joyita Chatterjee Covid Positive: टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जोइता चटर्जी, जिन्हें ‘बालवीर’ और ‘क्लास ऑफ 2020’ जैसी चर्चित सीरीज़ में देखा गया है, कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। देश में एक बार फिर कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच ये खबर सामने आई है।
कुछ दिन पहले जोइता को सर्दी-खांसी जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कोविड टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन कर रही हैं।
जल्द ठीक हो जाऊंगी
अपने फैंस को जानकारी देते हुए जोइता ने कहा, “हां, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने वैक्सीन ले रखी है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं बहुत जल्दी ठीक हो जाऊंगी। ये सिर्फ एक अस्थायी दौर है।”
उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए आगे कहा, “मैं नियमों का पालन कर रही हूं और बहुत जल्द दोबारा अपनी दिनचर्या में लौटूंगी। सभी से यही कहूंगी कि अपने स्वास्थ्य को हल्के में न लें ये सबसे अहम है। आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से धन्यवाद।”
एक पॉजिटिव सोच और जिम्मेदार व्यवहार के साथ जोइता अपना इलाज कर रही हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को अपडेट देती रही हैं। उनकी यह सोच सभी को यह संदेश देती है कि महामारी भले ही कमजोर पड़ी हो, लेकिन एहतियात अब भी ज़रूरी है।
ये सेलेब्स भी आई कोरोना के चपेट में
जोइता से पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित हुई थीं, हालांकि अब वे स्वस्थ हैं।
हाल ही में फिल्म “ज्वेल थीफ” में नजर आ चुकी एक्ट्रेस निकिता दत्ता को कोरोना हो गया है। उनके साथ उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।

निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किया कि सिर्फ वह ही नहीं बल्कि उनकी मां भी कोविड से पीड़ित हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज्यादा दिन नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।” फिलहाल निकिता और उनकी मां होम क्वारंटीन में हैं। एक्ट्रेस को माइल्ड लक्षण हैं। लेकिन सावधानी के तौर पर निकिता ने फिलहाल अपने सभी काम के कमिटमेंट को टालने का फैसला किया है।
कई महीनों तक शांत रहने के बाद, एशिया के घनी आबादी वाले क्षेत्रों जैसे हांगकांग और सिंगापुर में कोविड-19 मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभागों ने सतर्कता बरतने के लिए चेतावनी जारी की है। चीनी सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोविड-19 का एक नया दौर शुरू हो गया है जो पिछले साल की गर्मियों के पीक स्तर तक पहुंच सकता है। हांगकांग सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के प्रमुख एडविन त्सुई ने कहा:”सामान्य जीवन फिर से शुरू होने के बाद, हांगकांग में हर छह से नौ महीनों में कोविड की सक्रिय लहरें देखने को मिली हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों तक कोविड का स्तर ऊंचा बना रह सकता है।
