Red Fort blast, ‘Cocktail 2’ filming delayed
Red Fort blast, ‘Cocktail 2’ filming delayed

Overview: सुरक्षा कारणों में देरी के चलते ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग फिलहाल स्थगित

‘कॉकटेल 2’ की दिल्ली शूटिंग फिलहाल सुरक्षा और अनुमति संबंधी कारणों से टाल दी गई है। शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर के रूप में तैयार की जा रही है। मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि शूटिंग कुछ ही समय में फिर शुरू होगी।

‘Cocktail 2’ Shooting Delayed: शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में चल रही फिल्म की शूटिंग को हाल ही में हुए लाल किला ब्लास्ट की घटना के बाद स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों और प्रशासनिक दिशानिर्देशों के चलते फिल्म यूनिट को शूटिंग रोकनी पड़ी। मेकर्स ने बताया कि टीम फिलहाल हालात सामान्य होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद नई शूटिंग डेट्स तय की जाएंगी। इस अप्रत्याशित देरी से फिल्म की रिलीज़ टाइमलाइन पर भी असर पड़ सकता है।

सुरक्षा कारणों से रुकी फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस बड़े प्रोजेक्ट का दिल्ली में शेड्यूल होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों और आवश्यक परमिशन में देरी के चलते मेकर्स को शूटिंग रोकनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल ऐतिहासिक लाल किला परिसर के आसपास शूट होना था।

बड़े पैमाने पर हो रही थी तैयारी

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दिल्ली शेड्यूल के लिए करीब दो हफ्तों की तैयारी की गई थी। मेकर्स ने सेट डिज़ाइन, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और परमिशन क्लियरेंस पर काफी समय लगाया था। लेकिन हाल ही में मिले कुछ प्रशासनिक निर्देशों के बाद टीम को शूटिंग स्थगित करनी पड़ी। अब शूट का अगला स्लॉट मुंबई या जयपुर में प्लान किया जा सकता है।

स्टारकास्ट के व्यस्त शेड्यूल पर पड़ा असर

फिल्म के प्रमुख कलाकार — शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना ने इस शूटिंग के लिए अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को रीसिड्यूल किया था। अचानक हुए इस बदलाव से तीनों एक्टर्स के अगले प्रोजेक्ट्स की डेट्स पर असर पड़ा है। हालांकि, सभी कलाकारों ने इस निर्णय को समझदारी से स्वीकार किया है क्योंकि मेकर्स का प्राथमिक फोकस टीम की सुरक्षा और अनुमति प्रक्रियाओं का पालन है।

हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांच से भरपूर सीक्वल

‘कॉकटेल 2’ को एक इंटेंस थ्रिलर सीक्वल बताया जा रहा है। फिल्म का प्लॉट राजनीतिक रहस्यों, आतंकवादी हमलों और इमोशनल ट्विस्ट्स से भरपूर है। शाहिद कपूर एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे, जबकि कृति सेनन एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगी। रश्मिका मंदाना का किरदार फिल्म का सबसे रहस्यमयी पहलू बताया जा रहा है, जो कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाएगा।

मेकर्स जल्द जारी करेंगे नया शूटिंग शेड्यूल

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान में कहा है कि शूटिंग को सिर्फ़ कुछ दिनों के लिए टाला गया है, रद्द नहीं किया गया। प्रशासन से अनुमति मिलते ही शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। निर्देशक ने साफ किया कि वे कहानी की प्रामाणिकता और लोकेशन की रियलिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते।

फैंस में बढ़ी बेसब्री, उम्मीदें बरकरार

भले ही शूटिंग फिलहाल टल गई हो, लेकिन फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक्शन-थ्रिलर में नजर आएगी, वहीं रश्मिका मंदाना का किरदार फिल्म का मुख्य सरप्राइज़ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अब फिल्म की नई शूटिंग डेट्स और टीज़र रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...