इंडियन सिंगर, कम्पोज़र, परफॉरमर और सांग राइटर, मीका सिंह, जिन्हें उनके फैंस प्यार से मीका पाजी कहते हैं, का असली नाम अमरीक सिंह है। ‘मौजा ही मौजा, ‘डिंक चिका, ‘पुंगी और ‘चिंता ता ता जैसे फेमस गानों के सिंगर मीका सिंगिंग के साथ-साथ अपनी गलत हरकतों के कारण भी हमेशा न्यूज में रहे हैं। इस साल जी टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियालिटी शो ‘सारेगामापा में मीका एक मेंटर के रूप में नजर आएंगे। मीका से हुई एक मुलाकात मुंबई ब्यूरो चीफ गरिमा चंद्रा की-

इस बार रियालिटी शो ‘सारेगामापा में क्या नया होगा?

इस बार ‘सारेगामापा में सबसे नया तो मैं मीका ही हूं। देखिए यह हिंदुस्तान का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा, पहला सिंगिंग रियालिटी शो है। इसमें बहुत ज्यादा टेलेंट देखने को मिलता है,इससे नए सिंगर्स को प्लेटफार्म मिलता है। इंडिया के कोने-कोने से नए सिंगर्स आते हैं, इन्हें गाना तो आता है लेकिन यह लोग लाइट, कैमरा और स्टूडियो में डर जाते हैं, उनमें कॉन्फिडेंस या आत्मविश्वास की कमी होती है। हमारा काम है इन्हें सिखाना, तो मैं मैंटर हूं ‘सारेगामापा’ का।

आपको किस तरह के गाने पसंद है?

मैं एक प्रोफेशनल सिंगर हूं, वही गाना चाहता हूं जो मेरे फैंस को पसंद आए। अभी मेरा एक गाना आ रहा है ‘बिल्लो… मुझे उम्मीद है वह फैंस को बहुत पसंद आएगा। मैंने हनी सिंह के साथ भी गाया है जबकि सब कहते हैं कि हनी सिंह सिर्फ रैप करता है। मेरी दिली इच्छा है सूफी और फोक गानों को आजकल के गाने के साथ लेकर आया जाए।

आप बचपन में किस तरह के गाने सुनते और गाते थे?

हमेशा रफी साहब और किशोर दा के गाने सुने हैं और वही गाया। आर.डी. बर्मन मेरे फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर थे। किशोर दा स्टाइल अपनाने की कोशिश की, जैसे जब भी रफी या किशोर अंदर की बातगाते, एक समां बन जाता, आंखें बंद करने पर सीन दिखने लगता था। आज भी कोशिश करता हूं कि मेरे गाने ‘मौजा ही मौजा या ‘डिंक चिका सुनकर लोगों के पैर थिरकने लगे, डांस फ्लोर पर जाने का मन करे।

अगर सिंगर नहीं होते तो क्या करते?

सिंगर नहीं होता तो कुछ भी नहीं होता। मेरा पूरा परिवार संगीत से जुड़ा है, पिताजी कीर्तन किया करते थे, बचपन से सिर्फ संगीत सुना। अगर सिंगर नहीं होता तो शायद तबला बजाता या गिटार में माहिर होता। चाहे डेढ़ सौ रुपये कमाता या डेढ़ लाख होता म्यूजिक में ही। मेरी सफलता के पीछे मेरी माताजी का हाथ है। हालांकि अब वे नहीं रहीं लेकिन मेरे पिता और माताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।

आपका आइडियल सिंगर कौन है?

दलेर पाजी मेरे लिए सब कुछ हैं। वह मेरे लिए सचिन तेंदुलकर की तरह हैं। शो, पैसा, गाड़ी, स्टारडम सब दलेर पाजी की वजह से देखा है। उन्होंने म्यूजिक को एक नया रूप दिया है। उन्होंने बताया कि सिंगर भी अच्छे कपड़े पहन सकते हैं और उन्हें भी हीरो की तरह घूमने का हक है। मेरी जिंदगी और सोच में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान का भी बड़ा हाथ है। अमिताभ बच्चन तो पुराने बरगद की तरह हैं, इतनी सफलता के बाद भी प्यार से बात करते हैं। इन्हीं सब से मैं भी प्रेरणा लेता हूं।

आजकल आप एक रियालिटी शो में सिद्धू जी की कुर्सी में बैठे नजर आ रहे हैं?

असल में में सिद्धूजी की जगह कोई नहीं ले सकता। उनका अपना एक स्टाइल है, उनकी बराबरी करने का सवाल ही नहीं होता। हां, मेरी अपनी एक फैन फॉलोईंग है, इस शो के जरिए मेरे फैंस मुझे देखते हैं, मेरा गाना सुनते हैं, मुझे भी वहां बैठकर हंसने का मौका मिलता है।

आपके गॉगल्स आपका स्टाइल स्टेटमेंट हैं?

जब मैं शुरू में गॉगल्स पहनता था तो सब कहते थे कि मीका पागल है, रात को चश्मा पहनता है। अब यह एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया, अब हर कोई गॉगल्स पहनने लगा। असल में शुरू में मुझे वेज लाइट और फ्लैश से आंखों में तकलीफ होती थी। मैंने अपने फैंस या फोटोग्राफर्स को कभी भी फोटो खींचने से मना नहीं किया। चकाचौंध से बचने के लिए, चश्मा पहना और वह मेरा ट्रेड मार्क, फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। मैंने बहुत मेहनत से अपने आपको इस्टेबलिश किया है, सिर्फ लुक और स्टाइल से नहीं बल्कि गाने पर भी ध्यान दिया। 

ये भी पढ़े-

असल जिंदगी में परफेक्ट गृहलक्ष्मी हैं रवीना टंडन

साइकोलॉजिकल थ्रिलर है राधिका आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’

ये क्या! सोनू निगम ने सड़क पर बैठ कर गाया गाना, देखिए वीडियो

सुरेश रैना के घर आई लक्ष्मी

रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन

गृहलक्ष्मी ने बॉलीवुड अदाकारा रवीना संग मनाई 25वीं वर्षगांठ 

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।