फिछले 15 सालों से लगातार कान्स जा रहीं ऐश्वर्या इस साल रेड कारपेट पर कुवैत के डिज़ाइनर अली यूनेस का गोल्डन गाउन पहनकर उतरी। बीड्स से सजे इस गोल्डन गाउन के साथ ऐश्वर्या ने उसी रंग का शीयर ड्रेप भी लिया था जो उन्हें एलीगेंट लुक दे रहा था। ऐश्वर्या ने अपने एलीगेंट गाउन के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर में बोल्ड मेकअप ट्राई किया। इसके लिए उन्होंने टरकॉयज़ बलू कलर का आईलाइनर और स्मोकी ब्लू आईशैडो यूज़ किया। देखिए तस्वीरें-

गौरतलब है कि ऐश्वर्या कान्स में लॉरियल की ब्रांड अम्बैसडर के रूप में गई हैं।

ऐश्वर्या पहली बार साल 2002 में कान्स फिल्म समारोह में लॉरियल की ब्रांड अम्बैसडर बनकर गई थी और वहां उनकी फिल्म देवदास की स्क्रीनिंग भी हुई थी। इस साल एश्वर्या की फिल्म ‘सरबजीत’ कान्स में स्क्रीन की जाएगी। ये फिल्म 20 मई को रिलीज़ हो रही है।

साल 2003 में ऐश्वर्या पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनीं जिन्हें कान्स की जूरी पैनल में शामिल किया गया था।
जब से आराध्या का जन्म हुआ है, तब से वो हर साल ऐश्वर्या के साथ कान्स जा रही है और पिछले साल ऐश्वर्या कान्स के बिज़ी शेड्यूल में भी आराध्या के साथ आइसक्रीम और कैरोज़ल पर राइड का मजा लेती दिखी थीं। इस साल उन्होंने ईवेंट पर लगे लॉरियल के बाथटब में अपनी ये फोटो खिंचवाई यानी हम कह सकते हैं कि कम समय में भी एश्वर्या एंजॉय करने का मौका नहीं छोड़ती।
ये भी पढ़े-
कान्स में मल्लिका शेरावत का जलवा
जानिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के बेस्ट मोमेंट्स
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
