ऐश्वर्या राय बेशक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं, लेकिन फैशन से उनका नाता हमेशा ऑन एंड ऑफ वाला ही रहा है। खुद ऐश्वर्या ने भी अपने इंटरव्यूज़ में माना है तकि उनकी लाइफ में फैशन से ज्यादा अहम कई चीज़े हैं, इसलिए कई बार वो किसी ग्रैंड ईवेंट का हिस्सा लास्ट मिनट तैयारी के साथ बनती है। ईवेंट पर जाने के एक दिन पहले उस ईवेंट के अनुसार ड्रेस तय करने उनके लिए नया नहीं है और फैशन पिलीस का उनसे इम्प्रेस न होना उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं करता है।
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड उन्हें विमन इन फिल्म्स एंड टेलिविज़न इंडिया अवॉर्ड्स के अंतर्गत मिला है। ये अवॉर्ड उन अभिनेत्रियों को दिया जाता है जिन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों जगह अच्छा काम किया हो। इस मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या और उनकी मम्मी वृंदा राय भी मौजूद थी।
ऐश्वर्या ने इस खास मौके के लिए डिज़ाइनर अबु जानी संदीप खोसला की व्लैक और गोल्डन काम वाली ये ड्रेस चुना था जिसमें बहुत हेवी वर्क था। ड्रेस का पैटर्न भी किसी नॉर्मल गाउन की तरह न होकर किसी न्यू एज थीम जैसा था जिसमें जरूरत से ज्यादा स्टोन्स जड़े हुए थे। यही वजह है कि किसी ने ऐश्वर्या की पोस्ट के नीचे उनके ड्रेसिंग सेंस को पुएर कहा तो किसी ने उन्हें ज्वेलरी स्टोर ही बुला दिया।
