करीना कपूर खान ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है तब से उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल से सभी का ध्यान खींचा है। अपनी रोजाना की जिंदगी की झलकियां वह सोशल मीडिया अकाउंट पर देती आ रही है। अब क्वॉरेंटीन पीरियड में भी वह अपनी ब्यूटी और फैशन को भूली नहीं। घर पर ही वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कुछ न कुछ कर रही है। कुछ दिन पहले करीना कपूर ने फेस पैक लगाया हुआ एक फोटो शेयर किया था और उन्होंने इस फेसपैक की रेसिपी का श्रेय निशा सरीन को दिया था जिन्होंने हाल ही में इस फेसपैक की रेसिपी बताई। 
उन्होंने करीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस पैक को इस्तेमाल करने और पसंद करने के लिए शुक्रिया करीना कपूर।’ इसके बाद उन्होंने इस फेसपैक की रेसिपी बताई। 
सामग्री  
2 चम्मच चंदन 
2 बूंद विटामिन ई 
चुटकी भर हल्दी 
थोड़ा सा दूध 
विधि 
– इन सभी सामग्रियों को दूध में मिला लें।
– इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें।
–  इसके बाद धीरे-धीरे करके धो लें।
– आपकी त्वचा क्लिन, सॉफ्ट हो जाएगी और ग्लो करेगी। 

अक्सर चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल फेस पैक में किया जाता है। आयुर्वेद में इसे सौंदर्य के लिए सबसे उत्तम सामग्री माना गया है जो कि प्राकृतिक है। यह त्वचा के लिए बहुत काम का है। यह एंटीसेप्टिक है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह सनबर्न को दूर करने में भी मदद करता है। चंदन के इस्तेमाल से कील-मुंहासों से भी राहत मिलती है।  दूसरी ओर, हल्दी होममेड फेस पैक में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में से एक है। एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरी हुई यह त्वचा को पुनर्जीवित करने, घावों को भरने और त्वचा के रंग में सुधार करने में मदद करता है।
करीना ने विटामिन ई की कुछ बूंदें भी मिलाई है जिसे कई मायनों में त्वचा के स्वास्थ्य को लाभ देने के लिए जाना जाता है। यह विटामिन उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों का उपचार कर सकता है। झुर्रियों को रोकने के साथ, यह त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करके काले धब्बों का इलाज करने में भी मदद करता है। इसकी बूंदों को मिलाने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल्स को बीच में से काट कर डाल सकते हैं। विटामिन ई कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। कोलेजन मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है, जो हड्डियों, मांसपेशियों, त्वचा में मौजूद होता है। त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ने से त्वचा बेदाग और सूखेपन की समस्या से बचती है।