Ultraviolette F77 International Debut
Ultraviolette F77 International Debut

Overview: पेरिस में दुलकर-रणविजय ने पेश की Ultraviolette F77

दुलकर सलमान और रणविजय सिंहा ने पेरिस में Ultraviolette F77 के ग्लोबल डेब्यू पर स्टाइलिश अंदाज़ में शिरकत की, भारत की EV टेक्नोलॉजी को किया गौरवान्वित।

Ultraviolette F77 International Debut: एक्टर दुलक़र सलमान और रणविजय सिंह को पेरिस में एफिल टावर के नीचे एक शानदार शोकेस में इंडियन इलेक्ट्रिक सुपर बाइक अल्ट्रावॉयलेट f77 ब्रांड के साथ नजर आए। जब पेरिस मोटर शो में यह दो चर्चित इंडियन स्टार्स अल्ट्रावायलेट f77 के साथ दिखाई दिए तो हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई। 

अल्ट्रावायलेट आटोमोटिव ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट f77 का ग्लोबल डेब्यू पेरिस में पेश किया। यह कंपनी भारत की इलेक्ट्रिक बाइक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी है। अपनी बोल्ड डिजाइन और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए मशहूर अल्ट्रावॉयलेट F77 ने अपने आकर्षक येलो और ब्लैक रंग के साथ खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसे एफिल टॉवर की बैकग्राउंड में डिस्प्ले किया गया। दुलकर और रणविजय दोनों को प्रशंसकों फैंस से मिलते-जुलते, फोटोज खिंचवाते और यहां तक कि बाइक का टेस्ट करते हुए भी देखा गया, जिससे ऑफलाइन और सोशल मीडिया दोनों पर चर्चा हुई।

यह बाइक भारत में ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब पसंद की जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को इसके टेक्नोलॉजी डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में ग्लोबल स्टैंडर्ड को फोकस करके बनाया है। पेरिस में खास मौके में इस शानदार बाइक का डेब्यू यह बताता है कि अब भारतीय कंपनियां भी इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल सेक्टर में मजबूती से अपना कदम जमा रही हैं। इसके साथ-साथ वे अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। 

इस खास मौके पर दुलकर सलमान और रणविजय सिंह के पहुंचने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। उनकी वीडियो हर तरफ वायरल हो रही है, जिसमें दोनों सितारे अपनी स्टाइलिश पर्सनालिटी के साथ अल्ट्रावायलेट f77 के साथ अलग-अलग पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को काफी कम टाइम में ही हजारों लाइक्स और फैंस की पॉजीटिव फीडबैड मिली। सभी लोग एक भारतीय ब्रांड और भारतीय चेहरों को विदेश में धूम मचाते देखकर गर्व कर रहे थे।

यह उपस्थिति सिर्फ़ ग्लैमर के बारे में नहीं थी। यह भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर की जा रही छलांग का प्रतीक थी। जब रणविजय F77 में से एक पर बैठे, गर्व से ब्रांड की सिग्नेचर पीली टी-शर्ट पहने हुए, और दुलकर ने वहां मौजूद भीड़ से बातचीत की, तो मैसेज साफ था: “मेड इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड।”

इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को इस तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें 0- 60 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड मिलती है। 307 किलोमीटर तक की रेंज और एयरोडायनेमिक डिजाइन जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखकर बाइक की मोटर और बैटरी को तैयार किया गया है, यह बेहतर परफॉर्मेंस है और लंबी दूरी के लिए शानदार बाइक साबित हो सकती है।

इस प्रोग्राम में इंटरनेशनल गेस्ट और ब्रांड रिप्रेंजेटेटर की भागीदारी भी देखी गई, जिससे कंपनी के इंटरनेशल मार्केट में ऑपरेशन बढ़ाने के इरादे का संकेत मिलता है। पेरिस में ब्रांड की शुरुआत ट्रेडिशनल मोटरसाइकिल बाजारों में टिकाऊ और शक्तिशाली ऑप्शन के साथ बदलाव लाने की इसकी व्यापक रणनीति (broader strategy) के अकॉर्डिंग है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...