सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाने वाली वीडियो “पावरी हो रही हैं” इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में चल रही है। जिसके चलते अब इस ट्रेंड को बॉलीवुड के सितारे भी जमकर फॉलो कर रहे है। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का नाम भी जुड़ गया है। रकुलप्रीत ने अपने स्टाइल में इस ट्रैंड को तड़का दिया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

अभिनेत्री ने हाल ही में ‘पावरी’ मीम पर एक वीडियो शूट किया है, इस वीडियो को अभिनेत्री ने अपने स्टाइल में बनाया है। रकुलप्रीत ने इस ट्रेंड में योगा का ट्विस्ट दिया है। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में यह वीडियो शेयर किया। जिसके बाद से ही वीडियो बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री अपनी योगा इंस्ट्रक्टर के साथ ‘पावरी’ गाने पर योगा कर रही है। वीडियो में रकुलप्रीत सिंह के अलावा उनकी इंस्ट्रक्टर अनुष्का भी योगा करते दिख रही है। साथ ही इस वीडियो शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन दिया कि, ‘यह मैं हूं, यह अनुष्का है और यह यामोटो ‘पावरी’ हो रही है और इस तरह हम पार्टी कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर है काफी एक्टिव

अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती रहती है। साथ ही अपने फैंस के साथ छोटी-मोटी चीजें भी शेयर करती रहती है।

जल्द आएंगी इन फिल्मों में नजर

आपको बता दें कि ड्रग्स केस में नाम आने के बाद अब रकुलप्रीत सिंह जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली है। रकुलप्रीत इस बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म में नजर आएगी। इसके अलावा रकुल अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मे डे’ में भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेगी। इन दिनों व
ह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।

यह भी पढ़े। 
सेलिब्रिटी फिटनेस संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com