आलिया भट्ट की स्माइल और स्टाइल का तो हर कोई दीवाना है। आपने अक्सर आलिया को वेस्टर्न लुक में देखा होगा वेस्टर्न लुक में आलिया बहुत खूबसूरत लगती है। लेकिन जब आलिया इंडियन लुक कैरी करती है तब उनकी खूबसूरती को चार चाँद लग जाते है। वहीं हाल ही में फिल्म ‘RRR’ के मेकर ने एक खूबसूरत पोस्टर रिलीज़ किया है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म ने सीता के किरदार के नजर आनेवाली है।
लेहेंगे में आलिया ने ढाया कहर

येलो लेहेंगे में आलिया सच में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस येलो लेहेंगा पर बनी डिज़ाइन ने आलिया को बखूबी एक अलग लुक दिया है। लेहेंगा के साथ डीप नैक ब्लाउज़, दुपट्टा पर छोटे फूल का डिज़ाइन दिया हुआ है। वहीं अगर मेकअप पर फोकस किया जाए तो आलिया ने काफी सिंपल मेकअप किया हुआ है। उन्होंने आयलायनर और काजल के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाया है। बालों को उन्होंने फ्रीज़ी रख अंबोडा बांधा है।
बैकलेस ब्लाउज़ ने दिया हॉटनेस का तड़का

इस लेहंगे में भी आलिया काफी क्यूट लग रही है साथ ही हॉटनेस का तड़का देने के लिए आलिया ने लेहेंगा के साथ बैकलेस ब्लाउज़ पहना हुआ है। पिंक लेहेंगा में आलिया की खूबसूरती और निखर कर आ रही है। माथे पर मांगटीके ने भी आलिया के इस लुक में चार चाँद लगा दिए है। आपके ड्रेसअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी काफी मैन रोल निभाता है। इस लुक को सिंपल-शोवर बनाने के लिए अभिनेत्री ने सिंपल हेयरस्टाइल रखी है, और सिर्फ काजल और बिंदी से सबके दिलों पर छा गई है।
कलर कोम्बिनेशन ने लगाए चार चाँद

ग्रीन और पिंक कलर साड़ी में आलिया ने रेड ब्लाउज़ पहना है। इस सिंपल ऑउटफिट को इसके कलर कोम्बिनेशन ने चार चाँद लगा दिए है। आलिया ने इस साडी के साथ ग्रीन कलर के मांगटीके के साथ लुक को और उभर दिया है। अगर आप चाहे तो इस साड़ी के साथ कुंदन की ज्वेलरी केरी कर सकती है।
सिंड्रेला जैसी लगी आलिया

इस लॉन्ग गाउन में आलिया बिलकुल सिंड्रेला के जैसी लग रही है। मेसी हेयरस्टाइल के साथ आलिया ने न्यूड मेकअप किया है। साथ ही गाउन का कलर भी लाइट है। अगर आपको किसी फंक्शन में गाउन पहनना है तो आप इस ऑउटफिट को कैरी कर सकती है। इस ड्रेस के साथ डायमंड ज्वेलरी बेहद खूबसूरत दिखेगा।
