शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन है इस बात में तो कोई दोहराई नहीं है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि, दुनियाभर के लोगों की फिटनेस इंस्पिरेशन
एक स्टाइल आयकन भी हैं। 90 के दशक से सबके दिलों में राज करने वाली शिल्पा शेट्टी ने कई ट्रेंड्स भी दिए हैं, जो आज भी बखूबी चलते आ रहे है। आपको बता दें कि, इन दिनों शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4′ में नजर आ रही है। रियलिटी शो के दौरान शिल्पा शेट्टी आपने खूबसूरत ऑउटफिट्स से खूब कहर ढ़ा रही है। इन ऑउटफिट्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
ऑउटफिट 1

सबसे पहला ऑउटफिट गर्मियों के लिए काफी परफेक्ट रहेगा। ये ब्राइट ग्रीन वन-शोल्डर कुर्ता और स्कर्ट गर्म मौसम के लिए काफी अच्छा रहेगा। इसे आराम से किसी छोटे-मोटे फंक्शन पर भी पहना जा सकता है।
ऑउटफिट 2

हरियाली अभी काफी ट्रेंड में चल रही है, और यूँ भी मौसम की वादियों की हरियाली हो या कपड़ों का कलर हरा हो सभी को भाता है। शिल्पा शेट्टी के इस ऑउटफिट हाई-लो ड्रेस एक परफेक्ट पार्टी या नाइट आउट आउटफिट है। इसके ज्वेल टोन की वजह से आपको इसे ज़्यादा एक्सेसराइज़ करने की भी ज़रूरत नहीं है।
ऑउटफिट 3

अगर आपको किसी वीडिंग या बड़े फंक्शन में जाना है तो यह ऑउटफिट आपके लिए परफेक्ट है। शिल्पा शेट्टी के इस ऑउटफिट में पेप्लम स्टाइल रैप टॉप और साथ में फ्लेयर्ड पैंट्स का ये कॉम्बो है।
ऑउटफिट 4

अभी के दिनों में शिल्पा शेट्टी को फ्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट्स में काफी बार स्पॉट किया गया है। आपने “OLD IS GOLD” तो सुना ही होगा लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस ऑउटफिट को देखने के बाद यह साबित हो गया है। फ्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट्स एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है। इकत प्रिंट में स्कर्ट और रैप टॉप का को-ऑर्ड सेट गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। गर्मियों में इस तरह के फ्लोई और ईज़ी-ब्रीज़ी सिलुएट्स बेहद आरामदायक रहते हैं।
ऑउटफिट 5

अप्रैल के महीने की शुरुआत हो गई है और मौसम में भी काफी गर्माहट आ गई है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी का ये ऑउटफिट इस मौसम के लिए परफेक्ट कंबिनेशन है। ये मैक्सी ड्रेस ऐसा ही एक आउटफिट है जो आपको गर्मियों में आपको स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में मदद करेगा। इसका बांधनी प्रिंट इसे और कूल और ट्रेंडी बना रहा है।
ऑउटफिट 6

शिल्पा इन दिनों फ्लोई और ब्रीज़ी सिलुएट्स पर काफी स्पॉट की जा रही हैं। बांधनी प्रिंट वाला ये स्कर्ट और क्रॉप टॉप का को-ऑर्ड सेट समर वेडिंग फंक्शन्स के लिए एक बेहतरीन आउटफिट हो सकता है।
ऑउटफिट 7

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो यह ऑउटफिट आपके काफी परफेक्ट है। इस ऑउटफिट की सिंच्ड वेस्ट, फ्रिंज्ड डीटेलिंग और वन-शोल्डर फिट इसे एक खूबसूरत बैलेंस दे रहा है।
