अगर आपके पास कोई समस्या है तो उसका हल इस बिना मेडिकल लाइसेंस वाले डॉक्टर के पास है। यह डॉक्टर नींबू और पानी द्वारा बना एक घोल है। क्या अब आपको समझ आया मैं किसकी बात कर रहा हूं? जी हां उसी डॉक्टर की जिसे गर्मियों में सभी ड्रिंक्स का राजा अर्थात् नींबू पानी बताते हैं।

अगर जिंदगी आपको नींबू देती है तो उनका नींबू पानी न बनाएं क्योंकि वह हम बना देंगे। मैं वो हूं जिसके नाम में ही ऐड यानी (लेमनेड) है। एक ऐसी ड्रिंक है जो केवल बनी ही आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए है।

वैसे तो नींबू पानी सिर्फ नींबू, पानी से नहीं बल्कि और 100 अन्य चीजों के द्वारा भी बनता है। पर पूछता कौन है!! हम तो उन चीजों के बारे में जिक्र भी नहीं करते। वैसे भी इंसानी फितरत है, जो दिखता है वही बिकता है। तो फिर बाकी न दिखने वाली चीजों का जिक्र ही क्यों? छोड़ो इस उलझन में क्या पड़ना। वैसे ही जिंदगी में सैकड़ों उलझने हैं और अब एक नई उलझन पालने की कोई जरूरत नहीं है, कि नींबू पानी में क्या-क्या होता है? वैसे भी किसी भी समस्या को लेकर हम अक्सर ऐसे रोते हैं जैसे कि आज ही दुनिया खत्म हो जाएगी! अरे भाई आपके पास नींबू पानी हल है ना!

सदियों पहले जब बर्फ के पहाड़ हुआ करते थे और जब वह ग्लेशियर पिघल रहे थे, उनके कारण मानव जन को पानी की सुविधा उपलब्ध हुई थी। नींबू पानी में प्रयोग किया जाने वाला पानी भी उसी प्रकार का पानी है बिलकुल ठंडा ठंडा कूल कूल। मानो बर्फ से ही बनाया गया हो। पिघलते ग्लेशियर में कुछ नींबू के पेड़ों का जूस भी निकल गया होगा। शायद तभी से यह नींबू पानी का आइडिया दिमाग में आया होगा।यह पानी देखने में भी इतना सुंदर था, इतना सुंदर था कि आपकी सुंदरता भी इसके सामने फेल हो जाए। अरे आप फिर से रोने लग गए।  चिंता न करें क्योंकि अब आप बदसूरत नहीं रहने वाली हैं और इसका कारण है नींबू पानी में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई, सल्फर पर्सफोन डाइऑक्साइड, टेक्टोनिक क्वांटम फील्ड, क्रिप्टन और पता नहीं क्या  जो भई अपुन बे डिग्री के डॉक्टर की समझ से तो बाहर हैं। पर एक बात है जिसको सुनकर अक्षर में सोच में पड़ जाता हूं कि काश आपके हर मर्ज की दवा का ठप्पा तो मेरे ऊपर लगा हुआ ही है। काश कि पढ़ने लिखने की दवा का क्रेडिट भी मिल जाता। मैं आपकी पढ़ाई के क्वालिफिकेशन को बढ़ा पाता।

हर मर्ज का इलाज नींबू पानी 😉

सोचिए सोचिए, सोचने का कोई टैक्स थोड़े ही न है। एक ऐसा शांत वन जिसमें बहुत से पेड़ और पौधे लगे हुए हों, और वह नजारा आपकी आंखों को सुकून पहुंचा रहा हो। फिर आप उस वन में से एक पेड़ पर लगे मेरे साथियों को तोड़ लाएं या इतनी मेहनत ना करना चाहें तो बाजार से किसी भी ठेले से मुझे खरीद लें। इन दिनों तो मैं हर जगह उपलब्ध हूं।

वैसे तो मैं बारहमासी हूं। लेकिन गर्मियों में मेरी विशेष कृपा बरसती है। खैर मेरा कहना सिर्फ इतना सा है कि जब कोई और रास्ता ना देखे तो आप निम्बू पानी पियें। अगर आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से ग्लो नहीं कर रहा है तो मेरे एक गिलास या बोतल को देख कर निखार ले आयें। यह आपके उस कुदरती  निखार से कहीं ज्यादा होगा।

गर्मियों में मैं आपकी सभी शारीरिक समस्याओं को जैसे कैंसर, ट्यूमर, हृदय रोग आदि को सुलझाने के साथ साथ आपकी सारी व्यक्तिगत उलझनों जैसे ब्रेकअप, मेंटल स्ट्रेस आदि की चिंता को भी दूर कर सकता हूं। बस आप लोग मुझसे इस बात का कोई प्रमाण मत मांगिए। अरे भाई एक गिलास ठंडा ठंडा नींबू पानी में आपको पीने में हर्ज ही क्या है? क्योंकि जब आप तपती हुई गर्मी में ठंडे ठंडे नींबू पानी को आप सब पिएंगे तो आपके जलते हुए कलेजे को एक ठंडक मिलेगी। आपका मन बोल उठेगा भाड़ में जाए दुनिया और फिर आपकी सारी समस्याओं पर एक पूर्ण विराम लग जायेगा। आप खुद ही सोच लो हूं ना मैं कितना फायदेमंद।

अगर सरकारी संस्थाएं आपको नींबू पानी की किसी बोतल को लेने से मना कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न माने क्योंकि आप एक आजाद देश के नागरिक हैं और उसके बाजारों में उपलब्ध हर चीज लेने का आपको हक है। बेकार है सोचना कि क्या फायदेमंद है और क्या नहीं यह आपका काम थोड़े ही है। आप का अवतरण तो इस धरती पर खाने पीने के लिए ही हुआ है चाहे वह अमृत नींबू पानी मैं ही क्यों ना हूं।  इसलिए आप कोई भी नींबू पानी पी सकते हैं और हां अगर आपके हाथ पैर सही से चल रहे हैं तो आप खुद भी बना सकते हैं और अगर कष्ट ना करना चाहें तो किसी भी सोडे की दुकान पर चले जाएं। वहां एक गिलास ठंडा नींबू पानी पीकर आएं। बाय गॉड की कसम ऐसी ठंडक पड़ेगी कि आपका पेट एक सूखे पत्ते से भी ज्यादा हल्का हो जाएगा। अरे आपको अभी भी हम पर डाउट हो रहा है तो भैया अपने आसपास नजर दौड़ाओ। देखो जो इस अमृत को पीकर अमर हो गए। जिन्होंने यह नींबू पानी पीकर अपने जीवन की सभी समस्याओं को सुलझा  लिया और अब एक सुखी और संस्कारी जीवन बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

मैं हूं एलोवेरा

मैं नीम हूं