शशि कपूर की 5 खास बातें
-
शशि कपूर ने बहुत कम उम्र में फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम करना शुरु कर दिया था। इसकी शुरुआत उन्होंने 1941 में फिल्म ‘मीना’ से की थी और साल 1954 तक उन्होंने 19 फिल्मों में काम कर लिया था। ज्यादातर वो राज कपूर के किरदार के बचपन वाले भूमिका में दिखते थे।
-
फिल्मों के अलावा शशि कपूर ने मात्र 4 साल की उम्र से ही थिएटर में ऐक्टिंग करना शुरू कर दिया था। वे पृथ्वी थिएटर के अभिन्न अंग थे।
-
साल 1961 में शशि कपूर में फिल्म ‘धर्मशाला’ से अभिनेता के रूप में डेब्यू किया।
-
कमर्शियल फिल्मों के अलावा शशि कपूर ऑफबीट सिनेमा में भी दिखते रहे और साल 1985 में आई उनकी फिल्म ‘न्यू दिल्ली टाइम्स’ के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला। दोबारा उन्हें साल 1994 में फिल्म ‘इन कस्टडी’ के लिए बेहतरीन ऐक्टिंग का नेशनल अवार्ड मिला।
-
उन्होंने जेनिफर केंडल से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। उनकी बेटी संजना कपूर पृथ्वी थिएटर की संचालिका हैं।
