‘बिग बॉस 13’ शो के दौरान कोई नई बात नहीं जब सलमान शो के कंटेस्टेंट को डांट लगाते नजर आते हैं। लेकिन उनका अब जो वीडियो वायलर हो रहा है उसमें वो किसी कंटेस्टेंट को नहीं बल्कि एक फोटोग्राफर के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान वहां मौजूद एक फोटोग्राफर के साथ सलमान की जबरदस्त बहस हो गई। इतना ही नहीं सलमान ने उस फोटोग्राफर से यह तक कह दिया कि वो चहाते हैं तो उन्हें बैन भी करा दें।
View this post on Instagram#SalmanKhan today at a meteo train shed to launch #bigboss #viralbhayani @viralbhayani
इस दौरान का सलमान और उस फोटोग्राफर का बहस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वालयर हो रहा है। इस पर वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन भी देखे सकते हैं। वीडियो में सलमान का गुस्सा साफ नजर आ रहा था। आपको बता दें कि सलमान से जिस फोटोग्राफर की बहस हुई वो अक्सर उनके इवेंट को खराब कर देता है।
इस दौरान सलामन के अलावा उनके साथ अर्जुन बिजलानी, सना खान और पूजा बनर्जी भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़े-
मैं एयरपोर्ट लुक्स के चक्कर में नहीं पड़ती, मुझे सिर्फ कंफर्टेबल रहना पसंद है- सोनाक्षी सिन्हा
गृहलक्ष्मियों के साथ अक्षय कुमार चले मिशन मंगल करने
ये है बॉलीवुड के 6 सौतेले भाई-बहन, फिर भी छिड़कते हैं एक-दूजे पर अपनी जान…
