उर्वशी ढ़ोलकिया टेलीविजन का एक जाना-माना और मशहूर चेहरा हैं। वो भी इस सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं।
नहीं देखना चाहती इस सीरियल को अपने बच्चों संग-
उनका यह कहना है कि वो इस सीरियल को अपने बच्चों संग नहीं देखना चाहेंगी। हालांकि उनके बच्चों ने यूटब पर इसके कुछ एपिसोड्स देखे हैं पर अगर यह धारावाहिक टेलीविजन पर फिर टेलिकास्ट होता है तो वह इसे नहीं देखेंगी क्योंकि इसे देख शायद ही वह अपनी हंसी रोक पाएं।
याद किए पुराने लम्हें-
उन्होनें एक इंटरव्यू में यह कहा कि उन दिनों का यह एक बेहद ही नायाब सीरियल हुआ करता था। इस धारावाहिक में एक से बढ़कर एक उम्दा अभिनेताओं ने काम किया है। शेखर सुमन, भावना बलसावर, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, देवेन भोजानी और अमर उपाध्याय जैसे सरीखे एक्टर्स ने इस सीरियल में काम कर खूब नाम कमाया है।
रखती हैं इस सीरियल के रीमेक की इच्छा-
उनका कहना है कि आजकल रीमेक और सीरियल में लीप जैसे एपिसोड्स बनाना कोई बड़ी बात नहीं। ऐसे में इस धारावाहिक का भी रीमेक बनना चाहिए। वैसे भी इसके लिए स्टार कास्ट आज के दिनों में चुनना कोई बड़ी बात नहीं। एक्टर्स आसानी से मिल जाएंगे। उन्होनें पुरानी बातों को याद करते हुए यह भी बताया कि उस समय का यह पहला ऐसा शो था जो कि मल्टी कैमरा सेटअप पर फिल्माया गया था। उन्हें गर्व है कि वह दूरदर्शन के उन सदाबहार दिनों का हिस्सा भी रह चुकीं हैं। आने वाले दिनों में यह धारावाहिक वापस से दूरदर्शन पर शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा।
