बिजली देखने के आदी हो गए हैं यहां के रहवासी
इसे बीकन ऑफ माराकाइबो या एवरलास्टिंग स्टोर्म भी कहते हैं।
Catatumbo Lightning: क्या आप ऐसी किसी जगह रह सकते हैं, जहां एक मिनट में 28 से ज्यादा बार बिजली गिरती हो? जी हां, ऐसी एक जगह हैं जहां ये नज़ारा देखने को मिलता है। उत्तरी वेनेज़ुएला में माराकाइबो झील के आसपास कैटाटुम्बो लाइटनिंग देखने को मिलती है। इसे बीकन ऑफ माराकाइबो या एवरलास्टिंग स्टोर्म भी कहते हैं। यह क्षेत्र एक साल में 160 से ज्यादा तूफानी रातें झेलता है। इस दौरान प्रति वर्ग किलोमीटर 250 से ज्यादा स्ट्राइक्स होती है और वे झील से 100 किमी दूर तक होते हैं।
माराकाइबो झील वास्तव में पृथ्वी पर सबसे पुरानी झीलों में से एक है, जो 36 मिलियन वर्ष पुरानी है। यह बिजली झील के किनारे रहने वालों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करती है। वास्तव में, वे हर रात आसमान की ये रोशनी देखने के आदी हो गए हैं।