ससुराल सिमर का के बाद आपने कुंडली भाग्य क्यों चुना?
इस शो को चुनने के एक नहीं, कई कारण थे। सबसे पहला कारण तो खुद एकता कपूर हैं क्योंकि ये मेरा उनके साथ पहला प्रोजेक्ट है। शो में मैं करन नाम के एक ऐसे क्रिकेटर की भूमिका में हूं जिसमें कॉन्फिडेंस के साथ ऐटीट्यूड भी है। वो अमीर है, थोड़ा फ्लर्ट भी है। इस शो में मुझे पहली बार अपने एज का कैरेक्टर निभाने का मौका मिल रहा है।
लोग आपको प्रेम के नाम से पहचानते हैं। क्या करन की पहचान बनाना आसान होगा?
हां, इसे मैं अपने लिए एक चुनौति मान रह हूं। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मेरा नया कैरेक्टर लोगों के बीच प्रेम की ही तरह अपनी जगह बना पाए। जब कैरेक्टर हिट होता है तो उसके फायदे के साथ साथ कुछ नेगेटिव भी आता है। वैसे, प्रेम और करन बिलकुल अलग-अलग किरदार हैं।
वैसे धीरज के कैरेक्टर का जलवा आप इस शो के प्रोमो को देखकर ही लगा सकते हैं-
क्या इस शो में अपने लुक के लिए कुछ खास तैयारी की थी?
देखिए जब मुझे ये किरदार बताया गया था तो मेरे दिमाग में विराट कोहली जैसी बॉडी लैंग्वेज उभर रही थी। मेरा किरदार भी एक ऐसे क्रिकेटर का है जो बेहद अच्छा खेलता है और उसमें एटीट्यूड भी है। मुझे पर्दे पर कूल भी दिखना है। तो इस किरदार के लिए मैंने ज्यादा कुछ तैयारी नहीं की है क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए नया नहीं है। मैं अपने स्कूल में क्रिकेट टीम का कैप्टन रह चुका हूं। मेरा लुक मेरे पहले के कैरेक्टर्स से थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश और कूल होगा। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने फैशन डिज़ाइनिंग नें कोर्स कर रखा है इसलिए मैं अपने हर किरदार के लिए स्टाइलिस्ट को सलाह जरूर देता हूं और अगर उन्हें मेरे आइडियाज़ पसंद आते हैं तो उसे वो मेरे लुक के लिए फाइनल कर देते हैं।
धीरज के कैरेक्टर का अंदाजा आप शो के पहले प्रोमो से भी लगा सकते हैं, देखिए-
तो क्या हम आपको कभी फैशन वर्ल्ड में कुछ करते देख पाएंगे?
हां, बिलकुल देखिएगा क्योंकि मैं इन दिनों अपना एक स्टाइलिंग ब्लॉग शुरू करने की प्लानिंग कर रहा हूं।
‘ससुराल सिमर का’ में बहुत कुछ दिखाया गया था जैसे मक्खी, देवी। आपको ये सब पसंद था?
देखिए सीरीयल्स के साथ टीआरपी भी जुड़े होते हैं इसलिए कभी-कभी कहानी में ऐसे ट्विस्ट्स लाने पड़ते हैं। वैसे हमलोग सेट पर अक्सर आपस में मजाक करते थे कि जिसने ‘ससुराल सिमर का’ कर लिया वो सबकुछ कर सकता है क्योंकि एक एक्टर के तौर पर ऐसे सीन को कल्पना के आधार पर एक्ट करना मुश्किल होता है।
ये भी पढ़े-
