Web series
टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने अपने अभिनय से लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है। टेलीविजन से लम्बा गैप लेने के बाद शिल्पा को स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। शिल्पा ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-11’ का खिताब भी अपने नाम किया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। लंबे समय के बाद शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। शिल्पा टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर की वेब सिरीज ‘पौरुषपुर’ में नजर आने वाली हैं। पौरुषपुर में शिल्पा की भूमिका बेहद रोमांचित और अलग होने वाली है। हालांकि पौरुषपुर का टीजर आउट हो चुका है, जिसमें वो किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं। आइये जानते हैं उनको उनकी ही (शिल्पा शिंदे) जुबानी।
उनके शब्दों में गृहलक्ष्मी
अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में अपने आपको दबंग गृहलक्ष्मी के रूप में देखना पसंद करती हैं बताया।
वर्कप्लेस पर कैसी गृहलक्ष्मी
वह अपने आपको परफेक्ट मानती है क्योंकि वह हर तरह का काम कर सकती हैं जोकि एक परफेक्ट गृहलक्ष्मी का सूचक है।
वर्क लाइफ बैलेंस या टाइम मैनेजमेंट फंडा
वह खूब ही अच्छे तरीके से वर्क लाइफ बैलेंस और टाइम मैनेजमेंट करना जानती हैं, जो बहुत जरूरी है।
एक्चुअल जीवन में उनके रोल
उनके अनुसार वह एक बहुत अच्छी बेटी, बहुत अच्छी बहन और अच्छी मॉसी है। वह अपने आप को द बेस्ट मानती हैं।
हर भूमिका के लिए उनका फंडा
वह जो भी भूमिका करती हैं, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाती हैं। उनके अनुसार एक अच्छी मां का रोल भी निभा सकती हैं क्योंकि कभी-कभी उनको अपनी मां का रोल भी निभाना पड़ जाता है। छोटे भाई के साथ भी कभी-कभी मां के जैसे भूमिका निभानी पड़ती है। भांजी के साथ दोस्त की भूमिका में अपने आप को फिट पाती हैं।

मी टाइम कैसे बिताती हैं
जब उनसे पूछा गया कि वे अपना मी टाइम कैसे बिताती है तो उनका जवाब था वह हमेशा से अकेली रही हैं इसलिए अपने इस टाइम को बहुत ज्यादा एंजॉय करती हैं। पेंटिंग, म्यूजिक सुनना, कपड़े डिजाइन करना उनका शौक है।
उनका फैशन फंडा
वह सिंपल और सोबर देखना चाहती हैं और उनको अधिकांश जींस और टॉप पहनना पसंद है लेकिन जो कपड़े फैशन ट्रेंड में है उसके अनुसार।
उनका किचन फंडा
खाने को लेकर उनका फंडा है कि परफेक्ट गृहलक्ष्मी की तरह उन्हें कुकिंग करना बहुत पसंद है जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह मैगी बनाती हैं और उसमें बहुत सारी चीजों को ऐड करती हैं।
एकता कपूर के साथ उनका अनुभव
वे खुश हैं। उनका काफी अच्छा अनुभव रहा।
पौरुषपुर के बारे में उनके विचार
शिल्पा शिंदे ने पौरुषपुर के बारे में बताया कि ये एक ओरिजन पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसमें अनु कपूर, मिलिंद सोमन, शहीर शेख, अनंत जोशी और पौलोमी दास नजर आएंगे। शिल्पा ने बताया कि ये लापता रानियों पर आधारित कहानी है, जिसमें राजा भद्रप्रताप सिंह एक ऐसा राजा है, जो सेक्स की चाहत में कई महिलाओं से शादी करता है। वहीं शिल्पा खुद भी रानी मीरावती के किरदार में हैं, जो इस कहानी में मेन किरदार में नजर आएंगी।
पौरुषपुर के लिए कैसे हुईं राजी
आने वाली वेब सीरीज पौरुषपुर को लेकर शिल्पा शिंदे से जब ये पूछा गया कि उन्होंने इसके लिए हां क्यों कहा? तो इस पर शिल्पा शिंदे ने बड़े ही अलग अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उनके पास स्क्रिप्ट को लेकर कॉल आया। लंबे समय बाद उनको इस किरदार के लिए खुद को देखना किसी सपने से कम नहीं था। मैंने विश्वास करते हुए इसके लिए हां कह दी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इसके निर्देशक के बारे में पता चला तो, उनका उत्साह सातवें आसमान पर चढ़ गया।
बोल्ड लुक को लेकर दिया जवाब
पौरुषपुर में शिल्पा शिंदे का लुक सबसे जुदा होने वाला है। अपने खूबसूरत और बोल्ड लुक को लेकर शिल्पा शिंदे ने बताया कि इस लुक के लिए प्रयोग पहले ही किया गया था, जो मुझ पर जंच नहीं रहे थे। शिल्पा ने आगे बताते हुए कहा कि एकता कपूर उन्हें मीरावाती रानी का लुक देना चाहती हैं तो पहले तो उन्हें थोड़ा सा अटपटा लगा, लेकिन बाद में ये लुक उन पर स्टिक बैठ गया।
बोल्ड सीन पर क्या कहा
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बताया कि उन्होंने पहले से बोल्ड सीन किये हैं, लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में शायद ही पता हो। वेबसीरिज पौरुषपुर में बोल्ड सीन को लेकर शिल्पा शिंदे ने बताया कि वो पहले से ही काफी बोल्ड हैं तो उन्हें बोल्ड सीन करने में कुछ खास परेशानी नहीं हुई है। जो सीन शूट किये गये हैं उसका पूरा क्रेडिट निर्देशक को जाता है, जो सराहनीय भी है। शिल्पा ने बताया कि आपको ट्रेलर से ही बता चल जाएगा कि इसमें बोल्डनेस की साड़ी हदें पार कर दी गई हैं। इसके अलावा इसमें औरत के सम्मान को भी मुद्दा बनाया गया है।
दिखेगी राजा की अय्याशी
शिल्पा शिंदे ने बताया कि पौरुषपुर की पूरी वेब सीरीज 16वीं शताब्दी के एक राजा की अय्याशी पर आधारित है। शिल्पा ने बताया कि ये कहानी उस वक्त की है जब महिलाओं की आजादी केवल बंद कमरे तक ही सीमित थी और उन्हें सिर्फ सेक्स के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आगे बताया कि रानी मीरावती की भूमिका चुनौती से कम नहीं थी। उन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए कई बेड सीन भी दिए हैं।
एकता कपूर की वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे काफी उत्साहित हैं। अपनी नई शुरुआत को लेकर शिल्पा को अपने फैंस से काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें ये सिरीज जी5 और ऑल्ट बालाजी पर 29 दिसंबर को रिलीज की जा रही है, जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें –बेबी स्किन केयर के 6 गोल्डन रूल्स