सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बाद अब उनके बेटे इब्राइम के भी बाॅलीवुड में एंट्री के दिन नजदीक आ चुके हैं। बता दें कि इब्राइम को कोई और नहीं बल्कि करण जोहर ही लाॅन्च कर रहे हैं। दरअसल करण जोहर जल्द ही शनाया कपूर को लाॅन्च करने वाले हैं।

अपनी इस फिल्म में करण जोहर शनाया के साथ अब इब्राइम को भी बाॅलीवुड में एंट्री दिलाने वाले हैं। हालांकि इब्राइम इस फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेटिंग में करण जोहर के असिस्टेंट बनेंगे। करण जोहर की इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह  होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिम फिल्ममेकिंग के प्रोसेस को समझना चाहते हैं और इसलिए इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं। बता दें कि इब्राहिम अभी 20 साल के भी नहीं हुए हैं। इन दिनों वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।

इसके अलावा फिलहाल उन्होंने बाॅलीवुड में एक्टिंग करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। करण जोहर की इस फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून या जुलाई तक शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के नाम को लेकर अभी कई लोगों में संशय है।

बता दें कि इस फिल्म में करण जोहर के स्टारकिड शनाया कपूर को लाॅन्च करने को लेकर काफी विवाद की स्थिति बनी हुई हैै। कई लोग करण जोहर को इस पर नेपोटिजम का देवता भी बुलाने लगे हैं। हालांकि करण जोहर के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई स्टारकिड्स को करण जोहर ने बाॅलीवुड में एंट्री देकर उन्हें बाॅलीवुड में लगातार काम दिया है। इसके लिए उन्हें कई विवादों का भी सामना करना पड़ा है।

अब बात करें इब्राइम की तो इब्राइम बाॅलीवुड में एंट्री से पहले ही सोशल मीडिया पर राज करते हैं। आए दिन इब्राइम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर इब्राइम के फोटो और वीडियो को काफी लोग पसंद भी करते रहे हैं। इब्राइम के साथ सारा भी अक्सर इन वीडियो और फोटोज में देखा जाता रहा है। कोई भी फेस्टिवल हो या वेकेशन इब्राइम अपनी बहन सारा के साथ एंजोय करना नहीं भूलते। इसकी झलक उनके फोटोज और वीडियो में भी देखने को मिलती रही है।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com