अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले रणवीर सिंह हमेशा से ही फैंस के बीच फैशन के आइकन हैं। उनके कपड़े हमेशा फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं , जिसके कारण फैंस उनके किसी भी आउटफिट को भूलते नहीं हैं।
कई बार देखा गया है कि रणवीर फीमेल फैशन के भी कई ड्रेस पहने नजर आए हैं, जैसे कभी लेडीज विंटर जैकेट तो कभी सूट के साथ लॉन्ग स्कर्ट। लेकिन इस बार रणवीर की तरह कपड़े पहनने पर हमारी बॉलीवुड की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ट्रोल हो गई हैं।
दरअसल रानी मुखर्जी ने डिजाइनर सब्यासाची का डिजाइन सूट पहना हुआ है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन फोटो वायरल होने कि वजह है रणवीर सिंह के एनिवर्सरी आउटफिट से मिलता- जुलता।
दरअसल मुसीबत तब हो गई, जब रानी मुखर्जी का ये ड्रेस देख, लोगों को रणवीर सिंह का ड्रेस याद आ गया, जो उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर पहना था। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी एनिवर्सरी पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दर्शन करने पहुंचे थे। यहां रणवीर सिंह सब्यसाची का कुर्ता और जैकेट पहने नजर आए। रणवीर सिंह का यह आउटफिट और रानी का ये आउटफिट बिलकुल सेम है।
View this post on InstagramRani Mukerji Chopra in Sabyasachi. #Sabyasachi #RaniMukerjiChopra #RaniMukerji #TheWorldOfSabyasachi
इसे पहचानने में लोगों को देर नहीं लगी और लोगों ने रानी को व डिजाइनर सब्यसाची को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कपेंट कर लिखा- यह तो रणवीर सिंह के कपड़े है, वहीं एक यूजर ने लिखा- यह बहुत सस्ते कपड़े हैं किसी भी मार्केट में मिल जाएंगे।
