जब कभी भी हाई हील्स की बात आती है तो खुद ब खुद मन में महिलाओं और लड़कियों को सैंडल पहने हुए इमेजिनेशन सामने आ जाती है। लेकिन कई लेडीज ऐसी भी होती हैं जिन्हें हिल्स पहनना कंफर्टेबल नहीं लगता है।
लेकिन मार्केट में ऐसे कई फुटवियर उपलब्द हैं जो हिल्स के साथ भी काफी कंफर्टेबल लगते हैं। जैसे कि हाई हिल्स वाले बूट्स। लेकिन अगर कोई पुरुष आपको 5 इंच के प्रॉपर हील वाले जूतों में दिखे तो कैसा लगेगा? सोच में पढ़ गए ना?
बता दें अभी हाल ही में बॉलीवुड के फैशनेबल प्रड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने पूरे 5 इंच की हाई हील बूट्स पहने थे। उन्होंने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि करण ने अपने ब्लैक आउटफिट के साथ हाई हील बूट्स पहने हैं।
इनमें करण काफी स्लाईलिश लग रहे हैं और फैशन की दुनिया में नया ट्रेंड शामिल कर रहे हैं।
