सोनाली निकम, जो कि ज़िंदगी के ‘आधे-अधूरे‘ की जस्सी के रूप में चर्चित हैं, टेलीविजन की नई बहू हैं , उन्होने संक्रांति के अवसर पर जस्सी ने सेट पर इस त्योहार का जश्न मनाया। अपनी रील लाइफ किरदार जस्सी की तरह ही सोनाली को भी खाना पकाने का बहुत शौक है। सोनाली ने अपने आधे-अधूरे शो के परिवार के लिये स्वादिष्ट तिल के लड्डू बनाने में अपनी पाककला का इस्तेमाल किया। स्वादिष्ट तिल के लड्डू सभी ने मिनटों में ही चट् कर लिये और सोनाली के ‘स्वीट‘ व्यवहार और विशेष लड्डुओं के लिये उनकी काफी तारीफ हुई। 

 

 

 

 

सेट पर मौजूद सभी लोगों से सोनाली ने मराठी का चर्चित वाक्य भी कहा- ‘तिल गुड़ घेया आणि गोड़ गोड़ बोला!‘ जिसका अर्थ है कि ‘यह तिल गुड़ मीठा स्वीकार करें और मीठे बोल बोलें।‘ सोनाली के ये वाक्य सभी ने लड्डू खाते समय दोहराये भी।सोनाली ने बताया, ‘‘मकर संक्रांति मेरा एक पसंदीदा त्योहार है और इससे जुड़ी बचपन की कई यादे है ,इसलिये मैंने आधे-अधूरे परिवार के साथ यह उत्सव मनाने का फैसला किया।

 

 

इस शो में सोनाली जस्सी के रूप में एक साधारण पंजाबी गृहणी का किरदार प्ले कर रही हैं जो कि एक परफेक्ट पत्नी, बहू और भाभी है । शो में गीता उदेशी, रोहित भारद्वाज, प्रियंका खेड़ा जैसे कई चर्चित कलाकार प्रमुख भूमिकायें अदा कर रहे हैं।

अगर आप भी और जानना चाहते है जस्सी की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ आने वाला है तो देखिए, ‘आधे-अधूरे‘ में, प्रत्येक सोमवार से शनिवार, रात 9.50 बजे सिर्फ जिंदगी पर।