अगर आपको मेकअप करना अच्छा लगता है तो मेकअप हटाना भी आपको आना चाहिए। वो कैसे आइए जानें –
मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल में होने वाली चीजें –
1. क्लींजिंग मिल्क
2. आई मेकअप रिमूवल प्रोडक्ट्स
3. कॉटन मेकअप छुड़ाने के लिए मेकअप हटाने की प्रक्रिया में सबसे पहले आई मेकअप रिमूव करना चाहिए।
कैसे हटाएं मेकअप
- मेकअप हटाने की प्रकिया में सबसे पहले आई मेकअप रिमूव करना चाहिए।
- मस्कारा साफ करने के लिए कॉटन के दो पैडस लें, आई मेकअप रिमूवल डालें और आई लैशेज़ के ऊपर रख दें। फिर हल्का सा दबाएं और फिर 30 सेकेंड बाद हल्के से साफ करें। ऐसा करने से मस्कारा आसानी से साफ हो जाएगा।
- अब मस्कारा साफ करने के बाद आईशैडो, आईलाइनर फिर लिपस्टिक को रिमूव करें।
- लिपस्टिक रिमूव करने के लिए कॉटन में क्लींजिंग मिल्क लें और बाहर से अंदर की तरपफ लिपस्टिक को रिमूव करें।
- अब थोड़ा क्लींजिंग मिल्क लें फिर चेहरे पर एक मिनट तक मसाज करके कॉटन से साफ कर लें अगर आप चाहे तो अंत में चेहरे को फेसवॉश से धो सकती हैं।
