आपको बता दें कि गहना मड आइलैंड में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ की शूटिंग कर रही थीं तभी अचानक शाम को करीब 4:30 बजे वो बेहोश हो गई। जिसके बाद उन्हें मलाड के रक्षा हॉस्पिटल में में भर्ती करवाया गया। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक डॉक्टर्स ने गहना की स्थिती गंभीर बताई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वाबरों की मानें तो डॉक्टर ने बताया कि, ‘वो फिलहाल किसी भी चीज़ पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हमने उन्हें इसिलए वेंटिलेटर पर रखा है ताकी उन्हें ऑक्सिजन के जरिए सांस दिलाई जा सके। उनकी तबीयत बहुत ज्यादा गंभीर है, वो अभी निगरानी में हैं।’ 
इसके साथ ही डाक्टर्स ने गहना की इस हालत के पीछे की वजह बताई है कि वो लगतार 48 घंटे से बिना प्रॉपर डाइट के शूटिंग कर रही थीं। इसी वजह से उनकी ऐसी हालत हुई है। इसके साथ ही उनका शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है और ब्लड प्रेशर कम था। वहीं गहना के दोस्तों की मानें तो वो 36 घंटे से सिर्फ उन्होंने एनर्जी ड्रिंक ही लिया था इसके अलावा कुछ नहीं खाया था।