इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में   एक नए किरदार पुरुषोत्तम मामा की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में इस धारावाहिक में आपके  कई नए मोड़ देखने को मिलेंगे।
 

 

दरअसल, नायरा पहली बार पुरुषोत्तम मामा के 10 साल पुराने  राज खोलने जा रही हैं. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नायरा अपनी दादी सास से बताता है कि पुरुषोत्तम मामा जी ने मुझे गलत तरीके छुआ है।

 

 
इस पर नायरा की दादी सास कहती हैं कि जो भी मामाजी ने किया वो तो 10 साल पहले भी हुआ था. इन बातों को यही दबा दो. इस बात को सुनकर नायरा कहती हैं कि आपने 10 साल पहले मामाजी को रोका होता तो आज वो ये हरकत मेरे साथ नहीं करते. नायरा अपनी दादी सास की बात को किनारा करते हुए ये सारी बातें कार्त‍िक को बताने के लिए जाती है.
 

 

अब देखना ये होगा कि शो में इस राज को नायरा कैसे खोलती हैं. मामाजी के चेहरे से पर्दा उठने के बाद घरवालों का रिएक्शन  कैसा होगा ?