हाल ही में उनकी फिल्म’बमफाड़’ डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। हालांकि फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज होना था पर कोरोना की अचानक से फैली इस महामारी के कारण यह संभव नहीं बो पाया। 

पहली ही फिल्म में दिखाई अपनी एक्टिंग की काबिलियत-

बमफाड़ आदित्य रावल की पहली डेब्यू फिल्म है, जिसे निर्देशित किया है डॉयरेक्टर “रंजन चंदेल ने। इस फिल्म में आदित्य के साथ-साथ मुख्य भूमिका में हैं फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी फेम’ एक्ट्रेस शालिनी पांडे और साथ में मोस्ट टेलेंटेड एक्टर ‘विजय वर्मा’। कहानी इलाहाबाद के इर्द -गिर्द ही घूमती है। फिल्म में लव विद क्राइम का पुट है जिसे नया रंग दिया जा सकता था लेकिन कमजोर पटकथा और

सामान्य से निर्देशन की वजह से यह संभव न हो पाया-

कमजोर पटकथा और सामान्य से निर्देशन की वजह से फिल्म नहीं बन पाई बमफाड़-
फिल्म के तीन मुख्य किरदार नाटे उर्फ नासिर जमाल, नीलम और जिगर फरीदी के इर्द- गिर्द ही पूरी कहानी का ताना-बाना रचा गया है। नासिर जमाल बने ‘आदित्य’ ने एक्टिंग में काबिलीयत दिखाई है। नीलम बनी ‘शालिनी पांडे’ ने इस फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन वहीं जिगर फरीदी बने विजय वर्मा ने अपनी जोरदार एक्टिंग के जरिये फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश की है। कहानी युवा प्रेम, कारोबार, गुंडागर्दी के साथ-साथ लव जिहाद्द के मसलों को भी छेड़ती दिखती है। एक ऐवरेज फिल्म से शुरूआत हुई है आदित्य रावल की पर हां,  इतना तो तय है कि ऑडियंस का रिस्पांस इस फिल्म को लेकर जो भी हो पर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा इन्होनें अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म के जरिये दिखा दिया है।