बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ कमाल के फैशनसेंस के लिए पहचानी जाती हैं। उनका हर लुक खूब चर्चा में रहता है इसी वजह से सोनम कपूर को फैशनिस्टा भी कहा जाता है।
अब हाल ही में सोनम कपूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फैशन से जुड़ी एक एडवाइज देती नजर आईं हैं। जी हां, अभी हाल ही में सोनम कपूर अपनी फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका को सलाह दे रही थी। हालांकि सलाह देते हुए सोनम ने दीपिका की तारीफों के पुल बांद दिए हैं।

दरअसल, सोनम कपूर से प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान, दीपिका पादुकोण और दलकीर सलमान को फैशन एडवाइज देने के लिए पूछा गया था। इसी के जवाब में उन्होंने कहा कि, दीपिका की बॉडी काफी अच्छी है।

सोनम कपूर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी बॉडी बहुत ही अमेजिंग है। इसलिए उन्हें अपनी बॉडी शो ऑफ करने वालीं ड्रेसेस पहननी चाहिए।’ इसी दौरान सोनम ने सलमान खान के लिए कहा कि उन्हें टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए।
वैसे सोनम की यह बाते सुनकर थोड़ी हैरानी तो हो रही है क्योंकि एक बार करण जौहर के रिएलीटी शो ‘कॉफी विद करण’ में सोनम ने दीपिका की बुराई की थी। सोनम कपूर ने शो में कटरीना कैफऔर दीपिका पादुकोण की तुलना की थी।
