फिल्म की कहानी में उस राज़ का खुलासा तो जरूर हुआ है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन साथ ही और भी कई रोचक ट्विस्ट को लाया गया है। फिल्म के सबसे स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स में फिल्म का निर्देशन, लोकेशन, कैमरा वर्क, प्रभास का स्क्रीन प्रजेन्स, फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल और फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर शामिल हैं। फिल्म देखने के पहले एक बार देख ले कि इस फिल्म ने क्रिटिक्स को कितना इम्प्रेस किया है। पढ़िए-
ये फिल्म सीक्वेल से ज्यादा प्रीक्वेल लगती है। इस फिल्म को जज न करें। ये अपने आप में एक तरह की विज़वल ट्रीट हैं- मीना अइय्यर।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं
ये फिल्म एक खूबसूरत फेरी टेल की तरह है। ये फिल्म किसी रिस्क से कम नहीं है। एक भी गलती या कमी इस फिल्म को डुबा सकती थी। ये इंडियन सिनेमा के लिए एक लैंडमार्क की तरह है अपने सेपेशल इफेक्ट्स की वजह से, लेकिन फिल्म को पहला भाग ढीला सा है और फिल्म की फिमेल्स आपको डिसपॉइन्ट कर सकती हैं जैसे कि तमन्ना भाटिया का किरदार- दीपांजन सिन्हा
हिंदुस्तान टाइम्स ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं।
बहुत कम ऐसा होता है कि फिल्म का सीक्वेल पहली फिल्म से बेहतर निकले। लेकिन ऐसा ही हुआ है ‘बाहुबली 2’ के साथ। प्रभास की परफॉर्मेन्स बहुत बेहतर है। फिल्म में एक एक चीज़ पर ध्यान दिया गया है। फिल्म में एक ही कमी है, वो है फिल्म में फ्लैशबैक का कई बार यूज़ किया जाना। – राजा सेन
एनडीटीवी ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं।
फिल्म में प्लॉट की कमी है और फिल्म बहुत लाउड है। ये फिल्म बड़ी तो है, लेकिन इसे बेहतर नहीं कह सकते हैं। -शुभ्रा गुप्ता
इंडियन एक्सप्रेस ने इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए हैं।
फिल्म सभी भाषाओं में पसंद की जा रही है। खासकर इसकी भव्यता और वीएफएक्स की तारीफ हो रही है। दो साल से पूछे जा रहे सवाल का जवाब भी दर्शकों को मिल रहा है…हां,फिल्म देखेंगे तो पता चल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? राजामौली ने ‘बाहुबली 2’ की माउंटिंग पहले से बड़ी की है। – अजय ब्रह्मात्मज
दैनिक जागरण ने दिया 5 में से 3.5 स्टार।
वहीं,
दैनिक भास्कर ने दिया इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार।
वैसे हमारी राय है कि अगर आपने फिल्म का पहला भाग पर्दे पर देखा है, तब तो ये फिल्म जरूर देखें।
ये भी पढ़ें-
