निर्देशक- प्रकाश झा
कलाकार- प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश झा, मानव कौल, निनाद कामथ, राहुल भट्ट
अवधि- 2 घंटे 38 मिनट
निर्देशन– इस फिल्म का लुक एंड फील नया नहीं है, लेकिन ये उनके निर्देशन का ही कमाल है कि फिल्म की कहानी और अंत का अंदाज़ा लगा सकने के बाद भी फिल्म से नज़र हटाना मुश्किल लगता है। हालाकि अवधि लंबी होने की वजह से फिल्म कहीं-कहीं उबाती भी है।
कहानी– फिल्म की कहानी एसपी आभा माथुर (प्रियंका चोपड़ा ) के बांकीपुर पहुँचने से शुरू होती है, इस गांव में लालची नेता, बिके हुए पुलिस वाले और लोकल गुंडों का राज़ चलता है। पुलिस वालों में एक हैं बी एन सिंह उर्फ़ सर्कल बाबू (प्रकाश झा ) जो लोकल नेता और उसके भाई के गुनाहों को ढ़कने में माहिर हैं। इस गॉव में सुनीता (वेगा तमोतिया ) नाम की एक लड़की रहती है जो लोकल माफिआ को अपनी ज़मीन नहीं देना चाहती और उनके अत्याचार की शिकार होती है और फिर बी एन सिंह का किरदार बदलता है।
कलाकार– फिल्म में कई जगह प्रियंका ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है। प्रकाश झा पर्दे पर एक मंझे हुए कलाकार की तरह उभरे हैं। मानव कौल, निनाद कामथ, राहुल भट्ट ने भी अपने किरदारों को दिल से निभाया है।
कुल मिलाकर यह फिल्म प्रियंका के फैन्स और उन लोगों को बेहद पसंद आएगी जिन्हें मसाला फिल्में और ऐक्शन फिल्में देखना पसंद है। कह सकते हैं कि यह फिल्म सिर्फ प्रियंका की नहीं, प्रकाश झा की भी है।
इस फिल्म को टविटर पर कैसा रेस्पाॅन्स मिला
@filmfare ने लिखा है-
@priyankachopra इस औसत ड्रामा में प्रियंका चमक के उभरी हैं
@kamaalrkhan ने लिखा है-
इस फिल्म को 80 करोड़ का बिज़नेस तो करना ही चाहिए जिससे ये फिल्म की लागत वसूल कर सके, यह पहले दिन ही फ्लॅाप हो चुकी है।
@anupamachopra ने लिखा है-
#JaiGangaaJal अच्छी नहीं लगती यह फिल्म, हां कुछ सीन्स देखने में अच्छे लगते हैं।
@DJMunks ने लिखा है-
फिल्म बहुत लंबी है और प्रेडिक्टेबल है, गंगाजल से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती फिल्म है#Gangaajal. लेकिन प्रियंका ने अच्छा काम किया है।@priyankachopra,
ये भी पढ़े-
