अदिति राव हैदरी इस समय अपने करियर के बेस्ट फेज़ में हैं। एक तरफ वो फिल्म ‘भूमि’ में मुख्य भूमिका में हैं, वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में भी काम कर रही हैं। फिलहाल अदिति अपनी फिल्म ‘भूमि’ के प्रमोशन में जुटी हैं और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्यों इस फिल्म से वो भावनात्मक जुड़ाव महसूस करती हैं।फिल्म की कहानी में पिता-पुत्री के बीच का गहरा और इमोशनल रिलेशन दर्शाया गया है और यही वो वजह है जो अदिति के लिए खास था।
शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े अनुभव पूछने पर अदिति ने कहा, ‘यह फिल्म मुझे मेरे पिता की याद दिला रही थी, क्योंकि मैंने कैंसर की वजह से उन्हें कुछ साल पहले ही खो दिया था, इसलिए मेरे लिए यह बहुत भावुक अनुभव साबित हुआ।’
ये पूछने पर कि क्या ये फिल्म समाज में बार-बार महिलाओं की अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ पर भी कोई संदेश देगी, अदिती बताती हैं कि ‘फिल्म ने बहुत सारे सवाल उठाए हैं, जिनमें सामाजिक प्रासंगिकता है, हमारे देश में जानवर जैसी मानसिकता वाले कई लोग हैं, जो महिलाओं पर बुरी तरह से अत्याचार करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मानसिकता में परिवर्तन आपके घर से शुरू होता है। इसलिए ऐसा ही करें और सबसे भी ऐसा ही करने की आशा भी करें। फिल्म में भी मानसिकता को बदलने की एक पहल है।’

गौरतलब है कि ओमंग कुमार निर्देशित ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये फिल्म संजय दत्त की कमबैक फिल्म है। जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। ओमंग ने अब तक इश्क-विश्क, मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। ‘भूमि’ एक एक्शन-थ्रिलरफिल्म है, जिसमें संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संजय दत्त एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी (अदिति राव हैदरी) के लिए लड़ता नजर आएगा।
बता दें कि ‘भूमि’ हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म ‘टेकन’ से प्रेरित है। ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े-
‘लव लेटर’ सॉन्ग में दिखेगा अदिती का हॉट अंदाज
तस्वीरों में देखिए करीना, सैफ और क्यूट तैमूर की यूरोप यात्रा की एक झलक
सलमान नहीं, इस हीरो के साथ मौनी रॉय रख रही हैं बॉलीवुड में कदम
