Siddharth shared a romantic post on Aditi's birthday

Summary: सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी को जन्मदिन पर किया रोमांटिक सरप्राइज, फैंस हुए इमोशनल

अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति, साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अदिति की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए एक रोमांटिक और दिल को छू लेने वाली कविता लिखी। सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में अदिति के प्रति अपने प्यार, दोस्ती और उनके साथ बिताए हर पल की भावनाओं को बयां किया। इस प्यारे एक्सचेंज को देखकर फैंस बेहद खुश हुए और दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की।

Siddharth Wishes Aditi Rao Hydari: फिल्मों की दुनिया में कई खूबसूरत चेहरे आते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो अपने टैलेंट और सादगी से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ देते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अदिति राव हैदरी। संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में ‘बिब्बोजान’ बनकर छाने वाली अदिति राव हैदरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी हिट रही है उतनी ही उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी रही है। हाल ही में अदिति राव हैदरी ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी अदिति राव हैदरी के लिए एक प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली कविता लिखी। सिद्धार्थ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्यार और रोमांस आज भी जिंदा है।

दरअसल, 28 अक्टूबर को सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अदिति की कई कैंडिड और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए, सिद्धार्थ ने उन्हें डेडिकेट की गई एक खूबसूरत कविता में अपने दिल की बात कह दी। उनके मैसेज में लिखा था, “मेरा प्यार आज पैदा हुआ। हर दिन के हर सेकंड में, मैं तुम्हें अपने होने में महसूस करता हूँ। मैं जहाँ भी जाता हूँ तुम मेरे साथ जाते हो। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इसलिए हूँ क्योंकि तुम मुझे ऐसा बनने के लिए प्रेरित करते हो। पैदा होने के लिए शुक्रिया। इस ज़िंदगी के लिए शुक्रिया। ताकत के लिए शुक्रिया, मेरी रानी, ​​शुक्रिया मेरी गिफ्टेड, ब्लेस्ड, खूबसूरत पत्नी। हैप्पी बर्थडे अदू। आई लव यू।”

Siddharth and Aditi's adorable chemistry
Siddharth & Aditi Adorable chemistry won the hearts of fans

सिद्धार्थ की यह कविता फैंस को बहुत पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी लिखी ये बातें इतनी दिल को छू लेने वाली थीं कि अदिति खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने तुरंत प्यार भरे अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा, “मेरे सिद्धूuuuuuuuuuuuuuu सबसे अच्छे! जल्दी वापस आना।” इस प्यारे एक्सचेंज को देखकर फैंस भी बेहद खुश हैं और दोनों की तारीफें कर रहे हैं। आज अदिति और सिद्धार्थ अपनी सादगी, केमिस्ट्री और प्यार भरे रिश्ते की वजह से फैंस के बीच सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक बन चुके हैं।

अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं। सिद्धार्थ ने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है और उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से खास पहचान मिली थी। वह न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं। सिद्धार्थ ने बोम्मारिल्लू, जिगरथंडा और चश्मे बद्दूर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘महासमुद्रम’ 2021 के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई। अदिति और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था। दोनों एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया। इसके बाद साल 2023 में दोनों ने सगाई की और 16 सितंबर साल 2024 को दोनों ने साउथ रिति रिवाजों के साथ शादी कर ली। बता दें अदिति की सिद्धार्थ से दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जो ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था।

अदिति राव हैदरी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और वो साल 2006 में रिलीज हुई ‘दिल्ली 6’ में नजर आईं। रॉकस्टार’, ‘मर्डर 3’, ‘वजीर’, ‘पद्मावत’, ‘कातरू वेलियिदाई’, ‘सूफीयम सुजातायम’, ‘महा समुद्रम’ जैसी फिल्मों के साथ अदिति ने खुद को टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर लिया। संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में ‘बिब्बोजान’ की उनकी भूमिका को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा। अपने अभिनय के अलावा, अदिति को उनकी खूबसूरती के लिए भी पसंद किया जाता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...