जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा का इंटेंस ड्रामा शो बेपनाह जब से कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो रहा है तभी से समझिये की ये सीरियल टी आर पी की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा था। एक तरफ उदास और खोयी खोयी सी ज़ोया के रूप में लोकप्रिय एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और दूसरी तरफ गुस्सैल और इंटेंस आदित्य के रूप में एक्टर हर्षद ने फैंस को इस शो से जबरदस्त रूप से बांध रखा है। वैसे पिछले कुछ दिनों में जैसे ही शो की टी आर पी घटी वैसे ही निर्माताओं ने लम्बे समय से दर्शकों के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए शो में ज़ोया और आदित्य के बीच रोमांस की शुरुआत दिखाने का निर्णय लिया है और इसीलिए हाल ही में इस शो का एक बड़ा रोमांटिक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर लांच किया गया है।
प्रोमो में ज़ोया आदित्य की शर्ट में बटन टांक रही है और तभी सुई आदित्य को चुभ जाती है. वाकई ये प्रोमो देखकर लग रहा है की अब ये शो देखने में पहले से कहीं ज्यादा मज़ा आएगा…. देखिये प्रोमो-
