शादी में ये रही ख़ास बातें-
-दो धर्मों के रीतिरिवाजों से हुई शादी…
– असिन और राहुल की शादी दो धर्मों के रीतिरिवाजों से की गयी ।
– कल सुबह असिन और राहुल ने चर्च में क्रिश्चियन रिचुअल्स से शादी की , जिसमें करीब 50 मेहमानो के शामिल होने का अनुमान है।
– इस दौरान उन्होंने 10 लेयर वाला केक काट किया और एक-दूसरे को शादी की शुभकामनाये दी ।
-लंच में चाइनीज तो डिनर में परोसा गया था इंडियन खाना…
– वेडिंग के बाद एक चाइनीज रेस्त्रां में लंच का आयोजन किया गया था।
– रात में दोनों हिंदू धर्म के रीतिरिवाजों के तहत शादी के बंधन में बंधें। इस सेरेमनी में करीब 200 मेहमान मौजूद रहें।
– डिनर पूरी तरह इंडियन और वेजिटेरियन था , जो होटल के लॉन एरिया या बॉलरूम में दिया गया था
– देसी शादी बिना ढोल के कैसे हो सकती है इसीलिए असिन की शादी में भी ढोल वालो की टोली बुलाई गयी थी जिसने काफी धमाल किया।
आवाज एंव सामग्री संकलन- सुचिता माहेश्वरी
वीडियो एडिटिंग- अर्चना चतुर्वेदी
