दरअसल मौनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउन्ट पर अपने कोस्टार करणवीर वोहरा की जुड़वा बेटियों के साथ अपनी फोटो लगाई हैं और करणवीर की बेटियों की ये तस्वीर वाकई दिल को छूने वाली है। दो छोटी-छोटी परियों के साथ मौनी की ये तस्वीर देखकर लगता है कि मौनी को करणवीर की बेटियों के साथ बहुत मजा आता है।
इन फोटोज़ में करणवीर की बेटियों और मौनी, तीनों ने व्हाइट् ड्रेस पहन रखा है। बता दें करणवीर की वाइफ टीजे सिद्धु कुछ ही दिन पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर कनाडा से वापस लौटी हैं।

फिल्लौरी का ये गाना अनुष्का को है बेहद पसंद
अनुष्का के लिए विराट ने फैन्स को लगाई फटकार
अनुष्का की ये बात आपको भी कुछ सीख दे सकती है
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
