दरअसल मौनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउन्ट पर अपने कोस्टार करणवीर वोहरा की जुड़वा बेटियों के साथ अपनी फोटो लगाई हैं और करणवीर की बेटियों की ये तस्वीर वाकई दिल को छूने वाली है। दो छोटी-छोटी परियों के साथ मौनी की ये तस्वीर देखकर लगता है कि मौनी को करणवीर की बेटियों के साथ बहुत मजा आता है। 

 

A post shared by mon (@imouniroy) on



इन फोटोज़ में करणवीर की बेटियों और मौनी, तीनों ने व्हाइट् ड्रेस पहन रखा है। बता दें करणवीर की वाइफ टीजे सिद्धु कुछ ही दिन पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर कनाडा से वापस लौटी हैं। 

 

वैसे करणवीर की बेटियों के लिए ये पहला मौका नहीं है जब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके पहले भी वो ‘नागिन 2’ के सेट पर आ चुकी हैं और पूरे टीम ने उनके साथ खूब फोटोज़ क्लिक करवाया था। 
 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़े-