टीवी पर अपने शो छोटी बहू से लोकप्रियता पाने वाली रुबीना दिलैक आजकल टीवी सीरियल शक्ति में एक किन्नर की भूमिका निभा रही हैं और इस शो के चयन के लिए मीडिया और उनके फैन्स ने जमकर उनकी तारीफ भी की थी। टीवी पर हमेशा एक अच्छी, सिंपल लड़की का किरदार निभाने वाली रुबीना असल लाइफ में बेहद एडवेंचर्स और हॉट हैं। वो बहुत नॉर्मल, मॉडर्न लड़की हैं जिन्हें घूमना और फोटो खिंचवाना दोनों पसंद है और ये बात रुबीना का इंस्टाग्राम अकाउन्ट फॉलो कर रहे उनके फैन्स भली भांती जानते हैं।
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि असल ज़िन्दगी में बिंदास और ओपन माइंडेड रुबीना को ड्रेस डिज़ाइन करने का शौक है और लंबे समय से वो अपना लुक और अपने कपड़े खुद ही डिज़ाइन करती आ रही हैं।
रुबीना के बॉयफ्रेंड धारावाहिक छोटी बहू के को स्टार और अकसर 2 के एक्टर अभिनव शुक्ला हैं और दोनों अपने इंस्टा अकाउंट्स पर अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो डालते रहते हैं।
ईस्टर्न आई द्वारा एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट वुमन के रैंक में रुबीना को साल 2017 में 10वां स्थान मिला है, जबकि साल 2016 में वो 11वें पोजिशन पर थी। रुबीना ने जीनी और जूजू, देवों के देव…महादेव जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
