इन दिनों जब कोरोना जैसे महामारी से सारी दुनिया परेशान है ऐसे में लॉक डाउन, क्वांटराइन, मी टाइम जैसे समय में हर आम और खास पब्लिक घरों में चौबीस घंटे रहने को मजबूर है। हमारे जितने भी फिल्मी सितारे हैं वह अपने दर्शकों का मनोरंजन विभिन्न सोशल साइट्स प्लेटफॉमर्स के जरिए करने में लगे हैं। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन का एक बहुत पुराना वीडियो सांग अचानक ही बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जाने इस सांग के तेजी से वायरल होने की पीछे की वजह!

ये है असली वजह-

ऐश्वर्या की एक ऐसी फिल्म जो आज से 23 साल पहले किन्हीं कारणों से रिलीज होते होते रह गई। आज अचानक से इस सांग के सीन्स हर वीडियो प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के पीछे की वजह ही इस मूवी का रिलीज ना हो पाना है।

बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं विश्व सुंदरी-

मिस व्लर्ड का खिताब अपने नाम करने वाली यह विश्व सुंदरी किसी नाम का मोहताज नहीं। बच्चन खानदान की यह बहू अपनी खुद की उपलब्धियों से ही परिपर्ण हैं। इनका वीडियो सांग जो सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो सांग में एश्वर्या पर्पल लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। डांस स्टेप को सीखती और करती यह खूबसूरत बाला इस वीडियो में नजर आ रही हैं।

सुनील शेट्टी थे लीड रोल में-

1997 में यह फिल्म जो रिलीज नहीं हो पाई इसका नाम “राधेश्याम सीताराम” था। 23 साल पुरानी इस फिल्म में लीड किरदार निभा रहे थे सुनील शेट्टी और परेश रावल। हालांकि सुनील शेट्टी ऐश्वर्या के साथ साल 2004 की फिल्म “क्यों हो गया ना! और 2006 की फिल्म “उमराव जान” में नजर आ चुके हैं।

Ashley Rebello ने साझा की इनकी यह पुरानी तस्वीर और वीडियोज-

Ashley Rebello इंडस्ट्री के जाने- माने फैशन डिजाइनर और सलमान खान के स्टाईलिशस्ट हैं। इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है यह शक्श..
ऐश्वर्या की इतनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इन्होंने लिखा कि बहुत साल पहले का ऐश्वर्या राय बच्चन का यह फोटो शूट । अभी हाल के दिनों में ऐश्वर्या राय बच्चन प्रधानमंत्री के मुहिम में अपने परिवार संग रविवार रात दीया जलाती नजर आई थी। इस विपदा की घड़ी में सारी इंडस्ट्री एक है।

यह भी पढ़िए-