1. इस शो कि लिए आपने हां क्यों कहा?
देखिए जब मुझे इस शो के लिए पूछा गया तो मैं सबसे पहले तो ये सोच कर ही खुश हो गई कि मैं इस चैनल के साथ काम करूंगी। शो की कहानी भी मजेदार है, चार महिलाएं हैं, पुलिस स्टेशन है, ये सब मुझे बहुत अलग औऱ नया लगा। मैंने अब तक जो किरदार निभाएं हैं वो इनसे अलग थे और सीरियस रोल्स थे। इस बार मुझे कॉमेडी करने का मौका मिल रहा था, इसलिए मैंने हां कर दी।
2. एक्टिंग से आपका जुड़ाव कब से है?
जब से मैं ये समझने लगी कि बड़े होकर कुछ बना जाता है तब से शायद मैं एक्टिंग की तरफ आकर्षित थी। ऐसा भी कह सकती हूं कि मुझे बहुत कुछ बनना था तो मैं एक्टर बन गई ताकि सभी किरदारों को जी सकूं (हंसते हुए)। मैं खुशकिस्मत रही कि मेरे पेरेन्ट्स बहुत सपोर्टिव रहे, इसलिए मैंने पढ़ाई भी इसी तरह से की और बहुत जल्दी थिएटर भी शुरू कर दिया था।
3. आपके इस किरदार और गुल्कि जोशी दोनों में कितनी सामानतां है?
मुझमें और हसीना मलिक में कई समाताएं भी हैं और हम दोनों कई मामलों में बहुत अलग भी हैं। समानताएं ये हैं कि वो बहुत स्ट्रॉन्ग और तुरंत निर्णय लेने वालों में से है और मैं भी ऐसी ही हूं। असमानता ये है कि हसीना मलिक अपनी भावनाओं को बहुत आसानी से व्यक्त नहीं कर पाती है। वो बहुत शांत स्वभाव की है और मैं इस मामले में बिलकुल विपरीत हूं। मैं तुरंत रिएक्शन देती हूं। मैं अपनी फीलिंग्स तुरंत व्यक्त करती हूं, जब कुछ पसंद न आए तब तो बिलकुल तुरंत रिएक्ट करती हूं।
4. शो के सफल बनाने के लिए आप या कोई भी एक्टर खुद को कितना जिम्मेदार मानता है?
देखिए प्रेशर तो नहीं होता है लेकिन मैं पहली बार कॉमेडी करने जा रही हूं औऱ कॉमेडी अपने आप में एक इंस्टिट्यूट की तरह है। इसमें आपकी टाइमिंग के साथ-साथ केमिस्ट्री भी महत्वपूर्ण हैं। इस शो की जो टीम है वो बहुत बढ़िया है, हम सब साथ मिलते रहते हैं ताकी हमारी बॉन्डिंग औऱ केमिस्ट्री अच्छी हो।
5. आप अगर एक एक्टर नहीं होती, तो क्या होती?
अगर मैं एक्टिंग नहीं करती तो शायद मैं किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी होती जैसे स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर या कुछ और क्योंकि ट्रैवलिंग करना मुझे बहुत पसंद है। और मैं जब भी काम नहीं कर रही होती हूं तो आप मुझे उड़ते, तैरते पाएंगी। वैसे एक्टिंग मेरा पहला प्यार है।
6. कोई ऐसा शहर जो आपके दिल के पास हो?
मैं पली-बढ़ी तो दिल्ली और मुंबई में हूं, लेकिन मेरा जन्म इंदौर में हुआ था और वहां हमारे बहुत रिश्तेदार रहते हैं। बचपन में भी हमलोग अकसर छुट्टियों में वहां जाते थे और अब भी मैं इंदौर जाती रहती हूं। मुझे वहीं परिवार के लोगों से मिलना और वहां के प्रसिद्ध पोहे जलेबी खाना बहुत पसंद है।
7. कोई ऐसी हॉबी जिसके लिए आपको समय निकालना पसंद हो?
कुकिंग करना मुझे आजकल बहुत पसंद आ रहा है। ऐसे में नॉर्मल खाना बनाना जानती हूं, लेकिन आजकल मुझे बेकिंग करने में बहुत मजा आ रहा है। मैं केक और कुकीज़ बेक करना एंजॉय कर रही हूं।
8. रिलेशनशिप, शादी पर आपकी क्या राय है? किस तरह के कपल को आप आइडियल कपल मानती हैं?
मैं प्यार में तो बीलिव करती हूं, लेकिन शायद शादी में मैं बूहुत ज्यादा बिलीव नहीं करती। आप खुद देखिए, आजकल कितनी तेजी से शादियां टूट रही हैं। जो लोग साथ हैं, वो भी एक दूसरे के साथ से खुश नहीं हैं। मुझे लगता है कि मैं अकेले ही ज्यादा खुश हूं।
9. रियलिटी शोज़, वेब सीरीज़ और मूवीज़ इनका हिस्सा बनने की कोई ख्वाहिश?
देखिए मैं एक एक्टर हूं और मैं अच्छा काम करने की इच्छा रखती हूं, तो जब जहां मुझे अच्छा काम मिलेगा वो मैं जरूर करूंगी।
