हमारे यहां राखी का महत्व क्या है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। राखी का दिन एक ऐसा त्योहार है जिसका हर साल भाई बहन को बेसब्री से इंतज़ार होता है। इस पर्व में न सिर्फ भाई बहन से अपने हाथों में राखी बंधवाता है, बल्कि पूरा परिवार घरों में अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर और तरह-तरह का पकवान भी बनाते हैं।
अब इस खास दिन के लिए अगर आपने अभी तक ये नहीं सोचा है कि आप क्या पहनेंगी, तो बॉलीवु़ड के इन दीवाज़ से लिजिए बेहतरीन टिप्स और इन्ही के लुक्स से इंस्पायर होकर तैयार होने का मूड बनाइए। आप भी बॉलीवुड सेलेब्स के इस तरह के ट्रेडिशनल लुक को फलो कर सकती हैं।
