जी हां, टेलीविजन जगत से अपने करियर की शुरूआत कर रूपहले पर्दे तक अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही छाप छोड़ा है इस साधारण से दिखने वाली बाला ने। आज राधिका मदान किसी नाम की मोहताज नहीं। अपनी छोटी सी एक्टिंग की जर्नी में इन्होनें वो कर दिखाया, जो लंबी पारी खेलने के बाद भी कई एक्टर्स नहीं कर पाते। हमेशा से ही लीक से हटकर काम करने की चाह ने इन्हें वो बना दिया, जिसकी ये हकदार हैं। इंडस्ट्री के मझे हुए कालाकार इरफान के साथ इनकी  फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया।  राधिका  नें अपने करियर की शुरूआत एकता  निर्देशत  कलर्स चैनल पर आ चुका सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से की। किसने सोचा नहीं था कि छोटे पर्दे की घर-घर की चहेती ईशानी अरोड़ा का रोल करने वाली राधिका आज सिनेमा के बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने में इतनी जल्दी कामयाब हो पाएंगी पर वो कहते हैं ना कि अगर दिल में लगन हो तो क्या नहीं संभव। हालांकि राधिका का सफर इतना आसान भी नहीं रहा। कई जगह ऑडिशन देने के बाद इनका चयन संभव हो पाया। शायद ही आपको पता हो कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के लिए भी राधिका ने ऑडिशन दिया,  पर इंडस्ट्री के नेपोटिज्म चलन में राधिका का टैलेन्ट कहीं गुम हो रह गया। लेकिन राधिका ने हार नहीं मानी और ‘पटाखा कुड़ी’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी अच्छी मूवी के साथ वो आज हम सभी के सामने हैं।उन्होनें एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आप-बीती में उन्होंने ये बताया कि एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हॉउस ने उनका ऑडिशन ले उन्हें फाइनली सेलेक्ट करते हुए,
सिर्फ यह कह छांट दिया कि आपको थोड़ा और सुंदर होना चाहिए था। दिल्ली के पीतमपुरा की इस कभी ना हार मानने वाली लड़की ने ना सिर्फ अपने मेहनत के दम पर वो पाया जिसकी ये हकदार हैं बल्कि ये उन हजार लड़कियों के लिए प्रेरणा की श्रोत है, जो छोटे जगहों से आने के बावजूद अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।  बस जरूरत है तो अपने ऊपर भरोसा रख लगातार अपने सपनों की ओर चलते रहने की।