बिगबॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट ओमजी महाराज इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी दीपिका पादुकोण के सामने बड़बोलेपन को लेकर तो कभी एक्ट्रेस से पूल में मस्ती करते हुए वह हर एपिसोड में कुछ न कुछ विवाद करते नजर आते हैं। कुछ एपिसोड पहले कंटेस्टेंट ने उनपर बिगबॉस के घर में चोरी का आरोप भी लगाया था। आज हम आपको बता रहे हैं, आखिर कौन हैं ओमजी महाराज और कैसे पहुंचे वह बिगबॉस के घर में।

  • ओमजी महाराज उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वह राधे मां की तरफ से एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर आए थे। कार्यक्रम में बहस के दौरान उन्होंने एक महिला को लात मार दी थी।
  • इस घटना के बाद से वह काफी चर्चा में आ गए थे और उन्होंने महिला से माफी भी नहीं मांगी थी। खुद को राधे मां का भक्त बताने वाले ओमजी को लाईव शो में एक महिला ने थप्पड़ मार दिया था। 
  • ओमजी पर के खिलाफ चोरी मामले में गैर जमानती वॉरंट जारी है। बिगबॉस के घर के अंदर भी अन्य कंटेस्टेंट उनपर चोरी का आरोप लगा चुके हैं। उनकी चोरी की हरकत केमरे में भी कैद हुई थी।
  • ओमजी महाराज पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने का आरोप हैं। अगर वह जल्द ही हाजिर नहीं हुए तो उन्हें बिगबॉस से सीधे जेल जाना पड़ सकता है।
  • ओमजी पर हथियार रखने का भी आरोप है और उनके खिलाफ आर्म ऐक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज है। उनपर 2010 में केस दर्ज होकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो चुका है।
  • ओमजी पर महिलाओं को ब्लेकमेल करने का भी आरोप है। उनके पास से महिलाओं के अश्लील फोटोज बरामद की जा चुकी हैं, जिनसे वह उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
  • ओमजी पर चोरी, डकैती, ब्लैकमेलिंग, धमकी, मारपीट के आरोप हैं। शो में भी वह अन्य कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई, झगड़ा और धमकी देते हैं। उनके भाई ने भी उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था।
  • बिगबॉस के घर के अंदर ओमजी महिलाओं के साथ फ्लर्ट और पूल डांस करते नजर आ रहे हैं। वह अन्य कंटेस्टेंट से भी कई बार आपत्तिजनक बात करते हुए देखा गया है।
  • ओमजी उर्फ विनोदानंद उर्फ स्वामी सदाचारी साईं बाबा पर इनके खिलाफ बिग बॉस के घर में जाने से दो दिन पहले चोरी के एक केस में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।
  • आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओमजी बिगबॉस की जेल से असली जेल कर पहुंचते हैं।