अंदर की बात
बजरंगी भाईजान किस तरह का टायटल है?
यह टायटल फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान का दिया हुआ है। पहले हमने सिर्फ भाई जान नाम रखने की सोची थी लेकिन जब कबीर ने ‘बजरंगी भाई जान सुझाया हम सबको पसंद आ गया। फिल्म में मेरा नाम बजरंगी है जिसे नवाज भाईजान कह कर पुकारने लगता है, बस उसी से यह टायटल निकला है। फिल्म की स्टोरी पर यह एकदम फिट है।
यह किरदार आपकी रियल लाइफ से प्रेरित है?
नहीं, यह कहना ज्यादा होगा। हां बजरंगी एक बेहद सिम्पल किरदार है जो अपने माता-पिता की सीख और वैल्यूज़ से बड़ा हुआ है। बाहरी दुनिया से सामना करना उसके लिए मुश्किल साबित होता है।
ईद से जुड़ी कोई याद जो आप शेयर करना चाहें?
हमारे घर में हर त्योहार पूरे उल्लास से मनाया जाता है। जिस तरह ईद मनाते हैं वैसे ही दीवाली, क्रिसमस और गणेश उत्सव। हर त्योहार पर पूरा परिवार इकट्ठा होता है, सबके दोस्त भी आते हैं, सब मिलकर खाना खाते हैं।
क्या फिल्म की मेन लीड छोटी बच्ची हृशिता मल्होत्रा है?
सच कहा, फिल्म की मेन हीरोइन हृशिता ही है। बहुत ही प्यारी बच्ची है, उसने बहुत मेहनत की है। उसकी एक्टिंग लाजवाब है, कश्मीर में बर्फ और राजस्थान की गर्मी में रेत पर चलना। आसान नहीं था। इस फिल्म में मुझे आंसू लाने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी। जिस तरह के इमोशन्स इसमें हैं, अपने आप ही आंसू आ जाते थे।
फिल्म का कोई बेस्ट मूमेन्ट या सीन?
फिल्म का बेस्ट सीन है जब बस में कन्डक्टर बजरंगी से कहता है कि आप जैसे लोग दुनिया में और होने चाहिए?
अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका आपको कौन-सी लगी?
सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका तो अभी आने वाली है। मेरी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान का किरदार काफी चैलेंजिंग है।
