अब रोशनी का उनका किरदार अब अपने अतीत से बहुत दूर जा चुका है। वे अपने पति सिड (रवि दुबे) से दूर रहकर एक नई पहचान के साथ जीवन जी रही हैं। वे अब एक फैशन पत्रिका की एडिटर रागिनी देसाई बन गई हैं जिनकी सगाई देव (इंद्रनील सेनगुप्ता) से हो चुकी है और जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है। अपने किरदार के लिए निया का यह नया फैशनेबल और ग्लैमरस लुक उनके अनारकली सूट पहनने वाले पिछले किरदार से बिल्कुल अलग होगा। टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश फीमेल एक्टर्स मानी जाने वाली निया स्क्रीन पर और स्क्रीन से बाहर भी, अपने लुक के साथ प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी जबर्दस्त फैन संख्या है, जो उनके हर लुक और स्टाइल को फॉलो करते हैं। इस शो में अपने नए ग्लैमरस अवतार को लेकर उत्साहित निया, रागिनी के रोल के लिए नए परिधान पहनने की योजना भी बना रही हैं। वे बताती हैं, ‘‘यह मेरे लिए एक बेहतरीन बदलाव है। मैं इस चैनल और शो की क्रिएटिव टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने स्टाइलिंग के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाया और रागिनी के रोल के लिए मुझे सबसे स्टाइलिश परिधान चुनने की आजादी दी।

आमतौर पर टीवी पर मॉडर्न लुक बस जीन्स और कुर्ती पर आकर खत्म हो जाता है लेकिन एक फैशन एडिटर का रोल ऐसा है जो कॉरपोरेट भी होता है और आकर्षक भी। इसके लिए सही लुक अपनाने को लेकर बहुत सी रिसर्च भी लगी। आमतौर पर शो में इस तरह का पहनावा निगेटिव किरदारों को पहनाया जाता है लेकिन मुझे एक तेज तर्रार, सशक्त और आधुनिक लुक चाहिए था, जिसका व्यक्तित्व प्रभावशाली हो। उम्मीद है दर्शकों को मेरा नया लुक पसंद आएगा और वे सिड और रोशनी की जिंदगी में एक दिलचस्प अध्याय देखने का आनंद लेंगे।”
अब अगर आपको जिया का नया अवतार देखना है तो फिर देखें ‘जमाई राजा सीजन 2‘,ज़ी टीवी पर!
यह भी पढ़ें-
बिना किसी रिटर्न के सबसे प्यार करो-शिल्पा शिरोड़कर
अब अनीता भाभीजी के पति की जगह लेगा कोई और
ध्यान रहे गैस सिलेण्डर की भी “एक्सपायरी डेट” होती है
पानी से निखारें अपनी खूबसूरती, जानिए कैसे
तस्वीरों में देखिए बिपाशा-करन का हनीमून
महज 22 साल की उम्र में टीना ने किया आईएएस टॉप
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।