हमेशा अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करने वाली एक्टर ‘निया शर्मा’ एक बार फिर ‘ज़ी टीवी’ के प्राइमटाइम ड्रामा जमाई राजा में आए दो साल के लीप के बाद एक नए लुक में नजर आ रही हैं। जमाई राजा सीजन 2 में अब एक फैशऩ पत्रिका की एडिटर का रोल निभा रही हैं। ये बदलाव एक्टर निया शर्मा के प्रशंसकों के लिए एक अच्छा सरप्राइज होगा।
