आपको भानुमति की स्क्रिप्ट में क्या ख़ास बात लगी आपको?
भानुमति का किरदार ही मुझे ध्यान में रखकर लिखा गया है और जो किरदार मेरे हिसाब से लिखा गया हो वो ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा । आप जैसे है वैसे ही किरदार करने से दर्शक आपसे रिलेट कर पाती है।आपके रील और रियल लाइफ दोनों किरदारों से जुड़ जाती है। मेरे निर्देशक मुझसे 100%  एंटरटेनमेंट चाहते हैं  इसलिए इस शो में मैं सब कुछ करते नजर आऊंगी एक्शन ,कॉमेडी, रोमांस ,ऑल इन वन ।
 
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
इस शो में भानुमति का किरदार क्या है ?
 

कविता ने बताया कि भानुमती का किरदार बिल्कुल वैसा है जैसी मैं हूं .वो एक स्ट्रांग ,बोल्ड और सुन्दर लड़की है जिसे गलत काम बिल्कुल पसंद नहीं है । भानुमती इस शो में एक आर्मी डॉक्टर है जो अपने उसूलों पर चलती है।

 
राजस्थानी किरदार करने की कोई ख़ास वजह ?

इस पर उन्होंने कहा कि मैँ खुद आधी राजस्थानी हूँ। मेरे माता-पिता राजस्थान के अलवर शहर से है और मेरे कई रिश्तेदार राजस्थान में ही रहते है। मुझे राजस्थानी बोलनी नहीं आती है इसलिए ये किरदार करना थोड़ा मुश्किल रहा पर ये किरदार करने में मुझे मज़ा आया।  

 
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
चंद्रमुखी से भानुमति कितनी अलग है या फिर दोनों एक जैसी है ?
 
 इस पर कविता ने  कहा कि भानुमती और चंद्रमुखी दोनो ही किरदारों में काफी समानताएं हैं ।जो गुण चंद्रमुखी में है वही सारे गुण भानुमती  में भी हैं जैसे दोनो ही साहसी है,दूसरों की सहायता करना ,किसी को भी निराश ना करना,हमेशा इंसाफ करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना । हां एक बात है जो दोनो किरदारो के बीच बिल्कुल अलग है वो यह कि भानुमती बहुत ही फेमेनाइन है ,काफी खूबसूरत है और लड़कियो वाले सारे गुण उसमें हैं। वो अपने आप में रानी जैसी है ।वही चंद्रमुखी का किरदार बहुत ही अक्खड़ था एकदम टॉम बॉइश । चंद्रमुखी काफी कड़क मिजाज की थी पर भानुमती नर्म दिल की इंसान है ।
 
 
 
आपके को-स्टार्स कौन-कौन है ?
 
 जो एफआईआर में मेरे साथी कलाकार थे ”गोपी” वही इस शो में भी मेरे साथ नजर आएगें। इस बार भी गोपी गलत इंगलिश बोलेंगें लेकिन अलग अंदाज में और जो  एफआईआर के लेखक हैं ”अमित आर्यन” उन्होंने ही भानुमती  भी लिखा है । 7 साल से वो मेरे साथ है और कमाल का लिखते है।
 
 
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कविता को सिर्फ एक्शन रोल करना क्यों पसंद है ?
मुझे एक्शन करके सम्पूर्ण महसूस होता है लगता है आज मैंने कुछ अपने मन का किया जो रियल लाइफ में नहीं कर सकती कम से कम रील लाइफ में करके मज़ा तो ले लिया। एक्शन सीन करके मेरे मन को शांति मिलती है और बहुत अच्छा महसूस होता है।सारे गलत लोगों को धो देना ,एक्शन सीन करना मेरा पैशन बन गया है ।
 
 
 
 
 

 

 
 
 
 
 
इस तरह के कैरेक्टर्स से इमेज बनने का ड़र नहीं लगता ?
 उस पर कविता ने कहा कि नहीं बिल्कुल नहीं ।बल्कि लोग मुझे ऐसे ही किरदारों में पसंद करते हैं इसलिए मुझे कभी डर नहीं लगा । वैसे भी एक समझदार एक्टर वो होता है जो यह समझे कि उसकी ऑडियंस उससे क्या चाहती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
कविता की अगर सास होती तो उन्हें आप अपनी मुट्ठी में कैसे करती ? कुछ टिप्स दीजिये हमारी गृहलक्ष्मीयों को ?
 
 अगर मेरी सास होती तो मैं उन्हें स्वादिष्ट खाना बनाकर खिलाती । अलग -अलग तरह की डिशेज ,देशी -विदेशी खाना खिलाकर मेरे हाथ का बना खाना खाने का उन्हें चस्खा लगा देती। उन्हें हर जगह अपने साथ ट्रेवल करवाती ,शॉपिंग करवाती इससे मेरी सास को घूमने की और मेरी आदत लग जाती । इस तरह वो अपने आप ही मेरी दोस्त बन जाती और कभी मुझसे नाराज भी नहीं होती।
 
 
 
शादी कब कर रही है ?
शादी भी कर लेंगे जब कोई मुझे मेरे जैसा मिलेगा। वैसे भी  मुझे लगता है कि शादी देर से करे तो डिवोर्स नहीं  होता। शादी लम्बी चलने का चांस ज्यादा रहता है। 
 

 

कविता का फिटनेस मंत्रा ?
 फिटनेस के लिए मैँ हर रोज़ वॉक करती हूँ। मुझे आउटडोर स्पोर्ट्स खेलना बहुत पसंद है।  अभी हाल ही में में लद्धाख गयी थी और वह मेने -5* के तापमान पर ट्रैकिंग की वो भी सुबह 5.30 से हम चढ़ना शुरू हुए और शाम 6.30 तक नीचे आये। लगभग 12  घंटे हमने ट्रैकिंग की। तो बस यही है मेरा फिटनेस फंडा।
 
 
 
कविता के ब्यूटी सीक्रेट्स क्या है ?
 मेरा ब्यूटी सीक्रेट बस यही है कि अंदर से खुद खुश रहे और दुसरों को भी खुश रखें । सलीम खान साहब मेरे शो के बडे़ फैन हैं और उन्होंने मुझे ये बात कही थी “देखो इंसान की फितरत उसके चेहरे पर नजर आ जाती है ,इसलिए हमेशा अपनी नीयत को साफ रखना। जैसा कि तब से मैंने इस बात को अपने भीतर उतार लिया । जैसे बच्चे मन के सच्चे होते हैं तभी तो इतने सुन्दर लगते हैं । इसलिए मैं खुश रहती हूं और हमेशा सकारात्मक सोच रखती हूं और वही चमक मेरे चेहरे पर झलकती है।