ऐसे में इंडस्ट्री की बहुत सी ऐसी फिल्में जो सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से अधर में लटकी हैं। क्योंकि इन दिनों लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर में बिता रहे हैं। तो बेब सीरिज उनका मन बहलाने के लिए एक अच्छा जरिया है। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों बेब सीरीज की बाढ़ सी आ रखी है। आइए आपको बताते हैं कि इन क्वांरटाइन के दिनों में कौन -कौन सी बेब सीरिज किस- किस सोशल प्लेटफॉर्म पर आपके लिए उपलब्ध है।

1. बम फाड़-

परेश रावल के बेटे “आदित्य रावल जल्द ही “जी- 5 की फिल्म “बमफाड़” से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इलाहाबाद के इर्द -गिर्द घूमती यह प्रेम कहानी दर्शकों को हंसाएगी- गुदगुदाएगी। यह बेब सीरिज 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

2. फॉर मोर शॉट्स प्लीज-

अमेजन प्राइम की ऑरिजनल बेब सीरिज “फॉर मोर शाट्स प्लीज का दूसरा सीजन 17 अप्रैल को रिलीज को तैयार है। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को देखने से यह लग रहा है कि इसका अपकमिंग आने वाला यह सीजन और भी ज्यादा वाइल्ड होने वाला है।

3. हंसमुख-

17 अप्रैल को ही वीर दास की तीसरी स्पेशल सीरीज नेटफिलक्स पर रिलीज को तैयार है। इससे पहले इन्होनें नेटफिलक्स स्पेशल में “लूजिंग इट फॉर इंडिया” में काम किया था।

4. पंचायत-

देशी ताने के इर्द- गिर्द घूमती पंचायत की कहानी “अमेजन प्राइम” पर रिलीज हो चुकी है। इसमें अभिनेता जितेंद्र, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव प्रमुख रोल में हैं।

6. एक्सट्रैक्शन-

मार्बल यूनिवर्स में थॉर का रोल निभाने वाले एक्टर “क्रिस हेम्सबर्थ” ने पिछले साल भारत में अपनी फिल्म एक्सट्रैक्शन की शूटिंग की थी। अब यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज को तैयार है। एक्टर क्रिस के साथ बॉलीवुड अभिनेता “रणदीप हुड्डा” भी इसमें नजर आयेंगे। 

यह भी पढ़िए-