Bigg Boss 19 fame Tanya Mittal revealed truth about 150 bodyguards saying there is not single video on internet
Bigg Boss 19 fame Tanya Mittal revealed truth about 150 bodyguards saying there is not single video on internet

Overview: बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल ने बताया 150 बॉडीगार्ड का सच

बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद तान्या ने इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक-एक कर सबका सच सामने रखा है।

Tanya Mittal revealed truth about 150 Bodyguards: ‘बिग बॉस 19‘ का सफर खत्म हो चुका है, लेकिन इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं तान्या मित्तल अभी भी खबरों के केंद्र में बनी हुई हैं। शो के ग्रैंड फिनाले पर खुद सलमान खान ने यह स्वीकार किया था कि तान्या इस सीजन की ‘हेडलाइन मेकर’ रही हैं। हालांकि, शो के दौरान उनके कुछ दावों, जैसे 150 बॉडीगार्ड्स का होना या सिर्फ बकलावा खाने दुबई जाना, इन बातों ने सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बटोरने के साथ-साथ लोगों को हैरत में भी डाल दिया था। अब घर से बाहर आने के बाद तान्या ने इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक-एक कर सबका सच सामने रखा है।

क्या वाकई तान्या के पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं?

अपने होम टाउन ग्वालियर वापस लौटने के बाद, तान्या ने ‘न्यूज पिंच’ यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफस्टाइल की हकीकत दिखाई। सबसे बड़ा सवाल उनके सुरक्षा घेरे को लेकर था। इस पर सफाई देते हुए तान्या ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी 150 बॉडीगार्ड्स होने का दावा नहीं किया था। तान्या ने चुनौती देते हुए कहा, “पूरे इंटरनेट पर आपको एक भी ऐसा वीडियो नहीं मिलेगा जहां तान्या मित्तल खुद यह कह रही हों कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं। यह पूरी बात गलत तरीके से पेश की गई है।” 

जीशान कादरी ने कही थी 150 बॉडीगार्ड्स की बात

उन्होंने इस गलतफहमी का ठीकरा को-कंटेस्टेंट जीशान कादरी पर फोड़ते हुए बताया कि यह सब एक मजाक से शुरू हुआ था। तान्या के मुताबिक, उन्होंने जीशान से कहा था कि उनके पास 150 से ज्यादा ‘स्टाफ मेंबर्स’ काम करते हैं, जिसे जीशान ने मजाक-मजाक में ‘बॉडीगार्ड’ बना दिया और देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई।

तान्या मित्तल ने दिखाई घर और फैक्ट्री की झलक

तान्या का कहना है कि उनके पास निजी सुरक्षा जरूर है, लेकिन वह सालों से उनके साथ है और उसकी संख्या उतनी नहीं है जितनी बताई गई। अपने दावों को सच साबित करने के लिए उन्होंने पहली बार मीडिया को अपने कारखानों की झलक भी दिखाई। तान्या ने बताया कि उनका बिजनेस साम्राज्य काफी फैला हुआ है, जिसमें, एक कपड़ों का बड़ा कारखाना, एक फार्मास्यूटिकल यूनिट और एक गिफ्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है। 

सुरक्षा कारणों से तान्या ने नहीं दिखाई सभी फैक्ट्रीज

उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से वह अपना सब कुछ कैमरे पर नहीं दिखा सकतीं, लेकिन कारखाने का दौरा करवाने का मकसद सिर्फ उन आलोचकों को जवाब देना था जो उन्हें झूठा कह रहे थे। तान्या ने भावुक होते हुए कहा, “मैं यह दिखाना चाहती थी कि मेरे सपोर्टर्स झूठे नहीं थे। मैंने कभी अपनी संपत्ति या काम को लेकर झूठ नहीं बोला, बस बातों को गलत तरीके से समझा गया।”

तान्या ने बंद की ट्रोलर्स की बोलती

तान्या का यह स्पष्टीकरण उन लोगों के लिए एक जवाब है जो उन्हें ‘फेकू’ करार दे रहे थे। उन्होंने साबित करने की कोशिश की है कि वह सिर्फ एक रियलिटी स्टार नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...