भक्तों ने तख्त सचखंड hazur sahib nanded में 1.74 करोड़ की कलगी भेंट की है। धन श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के पवित्र स्थान तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब नांदेड़ में भेंट की गई कलगी सोने और हीरे जवाहरात समेत रत्नों से जड़ी हुई है। 2 किलो 500 ग्राम वजन की इस कलगी को अहमदाबाद, सूरत और जयपुर के कारीगरों ने करीब 1 साल में बनाया है। गुरू तेग बहादुर अस्पताल करतारपुर जिला जालंधर के डॉ. गुरविंदर सिंह जी समरा ने यह कलगी तख्त सचखंड नांदेड़ को भेंट की।
Viral News: तख्त सचखंड hazur sahib nanded में भक्तों ने की 1.74 करोड़ की कलगी भेंट
