टैक्सी की छत पर सब्जियां उगाना थोड़ा अजीब लग सकता है। मगर ये पूरी तरह से सच है। बैंगकॉक की एक टैक्सी कंपनी ने कर्मचारियों को पार्किंग में खड़ी टैक्सी की छतों को गार्डन की तरह इस्तेमाल करने की छूट दी। इन कार चालकों ने खाली वक्त और खड़ी हुई टैक्सियों का इस्तेमाल सब्जियां उगाने के लिए किया। इससे न सिर्फ वे तनावमुक्त हुए बल्कि ये उनके रोजगार का जरिया भी बन गया। आंकड़ों की मानें तो टैक्सी सर्विस महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला बिजनेस रहा है।
Viral News: महामारी के दौरान बैंगकॉक में बंद टैक्सियों में उगाई गई सब्जियां
